उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर: मॉनसून से पहले शहर की नालियां चोक, डीएम के निर्देश पर शुरू हुई सफाई

मॉनसून सीजन शुरू होने को है लेकिन रुद्रपुर शहर की नालियां अभी तक चोक पड़ी हैं. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निगम को जल्द से जल्द नालियों की सफाई के लिए निर्देशित किया, जिसके बाद निगम ने नालियों की सफाई शुरू कर दी है.

Rudrapur
रुद्रपुर

By

Published : Jun 14, 2022, 4:39 PM IST

रुद्रपुर:उत्तराखंड में मॉनसून जल्द ही दस्तक देने वाला है लेकिन रुद्रपुर नगर निगम पिछले साल आई बाढ़ से सबक लेने को तैयार नहीं. आलम ये है कि शहर की नालियां अभी भी चोक पड़ी हैं. हालांकि, अब जिलाधिकारी युगल किशोर पंत (dm yugal kishore pant) ने निरीक्षण कर शहर की स्थिति जानी. ऐसे में उन्होंने नगर की नालियों की सफाई नहीं होने को लेकर नाराजगी जताई और जल्द से जल्द नालियों की सफाई के निर्देश दिए हैं.

इस मॉनसून सीजन रुद्रपुर वासियों को जल भराव की समस्या से दो चार होना पड़ सकता है. हालांकि, जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर निगम नाली और नहरों की सफाई करा रहा है लेकिन नगर में कई ऐसी नालियां हैं जो अभी तक चोक हैं. जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद निगम के अधिकारियों को चोक नालियों और नहरों की सफाई के निर्देश दिये. अब निगम के अधिकारियों ने शहर की नालियों की सफाई का काम शुरू करा दिया है.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: मालवीय घाट पर भी होगा कार्यक्रम, गंगा सभा देगी संदेश

रुद्रपुर में नालियों की सफाई शुरू

बता दें, पिछले साल भारी बारिश से रुद्रपुर में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. इसके बावजूद भी नगर निगम सबक लेने को तैयार नहीं. जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी ने रुद्रपुर शहर में नालों की सफाई का जायजा लिया, तो कई नालों में सफाई नहीं मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details