उधम सिंह नगरःभ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर मंगलावार की सुबह डीएम नीरज खैरवाल परिवहन विभाग के दफ्तर पहुंचे. डीएम के आने की खबर मिलते ही दफ्तर में हड़कंम्प मच गया. डीएम ने वहां पहुंचते ही एआरटीओ दफ्तर का मुआयना किया. बाद में डीएम ने जिले के तीनों एआरटीओ को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान परिवहन दफ्तर के अंदर और बाहर दोनों जगह हडकंम्प मचा रहा.
दफ्तर में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार के खेल को रोकने के लिए डीएम नीरज खैरवाल ने जिले के तमाम अधिकारियों की बैठक भी ली. जिसमें जिले के कप्तान बरिंदर जीत सिंह, एडीएम जगदीश चन्द्र कांडपाल, उत्तम सिंह चौहान, देवेंद्र पींचा सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे. इस बैठक में उन्होंने कहा कि काफी समय से एआरटीओ दफ्तर में दलालों का खेल चलता आ रहा है. इसको लेकर उन्होंने यह भी कहा कि सरकार कि मनसा के अनरुप जीरो टॉलरेंस रखते हुए लोगों को बेहतर से बेहतर सुविधा कैसे दी जाए.