उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड पंचायत चुनाव: यूएस नगर में डीएम और एसएसपी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण - उत्तराखंड पंचायत चुनाव के नतीजे

ग्राम प्रधान, जिला और क्षेत्र पंचायत के ऑनलाइन घोषित होंगे परिणाम. तीसरे चरण की मतगणना चल रही है. उम्मीद है कि देर रात तक मतगणना पूरी हो जाएगी.

उत्तराखंड पंचायत चुनाव मतगणना

By

Published : Oct 21, 2019, 8:52 PM IST

काशीपुर/सीतारगंज:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार को 33882 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल गया. सबसे पहले ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पदों के नतीजे आए. देर शाम तक मतगणना जारी रही. शाम को 6 बजे के करीब उधम सिंह नगर जिले में काशीपुर, जसपुर और बाजपुर विकास खंड में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने सयुक्त रूप से मतगणना स्थल को निरीक्षण किया.

डीएम ने लिया मतगणना स्थल का जायजा.

इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने कहा कि मतगणना का कार्य बहुत ही देखभाल के साथ किया जा रहा है. कर्मियों को निर्देश दिए गए है कि मतगणना का कार्य बहुत ही सावधानी पूर्वक किया जाए. किसी तरह की कोई जल्दबाजी न की जाए. इसलिए मतगणना में थोड़ा सा समय लग रहा है.

पढ़ें- उपचुनाव: 18 राज्यों की 51 विधानसभा और 2 लोकसभा सीटों पर हुआ मतदान

इसके बाद जिलाधिकारी सितारगंज भी पहुंचे, जहां उन्होंने मतगणना स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. सुरक्षा की दृष्टि से सितारगंज चुनौती पूर्ण है. क्योंकि पूर्व में भी नामांकन व चुनावी प्रचार के चलते कुछ स्थानों पर विवाद की स्थित बनी रही थी. इसी के ध्यान में रखते हुए यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. देर शाम तक 7 क्षेत्र पंचायत व 6 ग्राम प्रधान प्रत्याशियों की जीत के नतीजे आ चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details