काशीपुर/सीतारगंज:त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सोमवार को 33882 प्रत्याशियों के भाग्य का पिटारा खुल गया. सबसे पहले ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पदों के नतीजे आए. देर शाम तक मतगणना जारी रही. शाम को 6 बजे के करीब उधम सिंह नगर जिले में काशीपुर, जसपुर और बाजपुर विकास खंड में जिलाधिकारी और पुलिस कप्तान ने सयुक्त रूप से मतगणना स्थल को निरीक्षण किया.
इस दौरान जिलाधिकारी डॉ. नीरज खैरवाल ने कहा कि मतगणना का कार्य बहुत ही देखभाल के साथ किया जा रहा है. कर्मियों को निर्देश दिए गए है कि मतगणना का कार्य बहुत ही सावधानी पूर्वक किया जाए. किसी तरह की कोई जल्दबाजी न की जाए. इसलिए मतगणना में थोड़ा सा समय लग रहा है.