रुद्रपुर: आरटीओ हल्द्वानी संभाग संदीप सैनी ने रुद्रपुर संभागीय कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान कर्मचारियों और बाहर बिचौलियों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान उन्होंने एक बिचौलिए की कार से कई ड्राइविंग लाइसेंस और वाहनों से संबंधित कागजात भी बरामद किए हैं. आरटीओ संदीप सैनी ने रुद्रपुर कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय से बाहर एक बिचौलिए की कार से कई डीएल और अन्य कागजात भी बरामद किए हैं. उन्होंने संबंधित एआरटीओ को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.
Rudrapur RTO Checking: रुद्रपुर कार्यालय में RTO का छापा, बिचौलिए की कार में मिले डीएल और दस्तावेज - RTO Sandeep Saini
आरटीओ संदीप सैनी के औचक निरीक्षण में रुद्रपुर कार्यालय में एक बिचौलिए की कार से कई डीएल और वाहनों से संबंधित डॉक्यूमेंट मिले हैं. इसकी जांच करने के निर्देश एआरटीओ प्रशासन को दिए गये हैं.
वहीं, कार्यालय में दस्तावेजों के रख-रखाव, ड्राइविंग टेस्ट और साफ सफाई को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. आरटीओ संदीप सैनी अचानक एआरटीओ कार्यालय रुद्रपुर पहुंचे और सभी डेस्क में पहुंच कर कर्मचारियों से जानकारी ली. कार्यालय के बाहर निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक कार से कई डीएल और वाहनों से संबंधित कागजात भी जब्त किए हैं. उन्होंने संबंधित एआरटीओ को मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें: Regional Transport Authority Meeting: 10 साल पुराने विक्रम चालकों को मिला समय, सार्वजनिक वाहनों के लिए जरूरी हुए कुछ नियम, पढ़ें बड़े फैसले
उन्होंने कहा कि अभी जो भी व्यक्ति कार्यालय में वाहनों से संबंधित काम कराने आ रहा है, उसे किसी भी डॉक्यूमेंट की रिसीविंग नहीं दी जा रही है. कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि लोगों को डॉक्यूमेंट की रिसीविंग दी जाए. इसके अलावा ड्राइविंग टेस्ट को लेकर भी कुछ सुझाव दिए जाएं. फाइलों के रख-रखाव को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान एक कार से कई डीएल और वाहनों के कागज मिले हैं, जिसकी जांच करने के निर्देश एआरटीओ प्रशासन को दिए गये हैं.