उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के जश्न में थिरक रहे थे सभी, तभी मच गया कोहराम, डीजे संचालक की गोली मारकर हत्या - bajpur police

बाजपुर के बेरिया दौलत में देर रात एक शादी समारोह में गाना बजाने को लेकर एक युवक ने डीजे संचालक को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई.

bajpur news
डीजे संचालक की मौत

By

Published : Feb 29, 2020, 4:42 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 5:53 PM IST

बाजपुरः बेरिया दौलत में शादी समारोह की खुशी उस वक्त मातम में बदल गई, जब एक युवक ने डीजे संचालक पर फायर झोंक दी. जिससे डीजे संचालक की मौत हो गई. वहीं, आरोपी युवक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, बाजपुर के बेरिया दौलत में देर रात एक शादी समारोह में लोग जमकर डीजे पर थिरक रहे थे. तभी एक युवक और डीजे संचालक में गाना बजाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया. इतना ही नहीं युवक पर खून सवार हो गया और डीजे संचालक को गोली मार दी. जिससे डीजे संचालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

शादी समारोह में युवक ने DJ संचालक की गोली मारी.

ये भी पढ़ेंःअंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव पर कोरोना का 'ग्रहण', कम संख्या में विदेशियों के आने का अनुमान

वहीं, गोली मारने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. मौजूद लोगों ने घायल डीजे संचालक को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और खुशी मातम में बदल गई.

सीओ दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि मृतक डीजे संचालक का नाम अवतार सिंह था. वो गंगापुर भजुआनगला का रहने वाला था. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Feb 29, 2020, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details