उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: रेलवे प्राइमरी स्कूल में दिवाली बाल मेले का आयोजन

रेलवे प्राइमरी स्कूल काशीपुर में दीपावली बाल मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा और उप शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने शिरकत की.

Railway Primary School Kashipur
Railway Primary School Kashipur

By

Published : Oct 30, 2021, 2:43 PM IST

काशीपुर:दीपावली पर्व में कुछ ही दिन बचे हुए हैं. इसको देखते हुए काशीपुर में रेलवे प्राइमरी स्कूल में दीपावली बाल मेले का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा और उप शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने शिरकत की. अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया. प्रदर्शनी का उद्घाटन कार्यक्रम का अतिथियों ने फीता काटकर किया.

काशीपुर के रेलवे के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित दीपावली बाल मेले में बच्चों ने अध्यापकों की मदद से अनुपयोगी सामान से प्रदर्शनी का आयोजन किया. इस दौरान आकांक्षा वर्मा और उप शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने प्रदर्शनी में बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टालों पर जाकर उनके प्रतिभा को देखा और उनके प्रतिभा को सराहा. प्रदर्शनी में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों ने अपने अध्यापकों की मदद से कंडील, शगुन लिफाफे, बुकमार्क, डेकोरेट गुल्लक, डेकोरेट दीया-बाती, डेकोरेटेड मोमबत्ती, दिए और पॉट आदि बनाए थे. इस मौके पर कक्षा पांच में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र यशराज के द्वारा बनाए गए दीये की सबसे पहले बिक्री हुई.

रेलवे प्राइमरी स्कूल में दिवाली बाल मेले का आयोजन

संयुक्त मजिस्ट्रेट आकांक्षा वर्मा ने प्रदर्शन के जरिए बच्चों के प्रतिभाओं को निकालने वाले अध्यापक, अध्यापिका और उप शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी के कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से इस सरकारी स्कूल का विकास हुआ है उसी तरह काशीपुर और आसपास के अन्य सरकारी स्कूल भी तरक्की करें. इसी तरह बच्चे जोश में आए और आगे बढ़ते रहें. उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपनी प्रतिभा के जरिए अनुपयोगी सामान का सदुपयोग किया है. वह वाकई में काबिले तारीफ है.

पढ़ें:देहरादून: गृहमंत्री के दौरे के मद्देनजर रूट डायवर्ट, परेशानी से बचने के लिए जानें ट्रैफिक प्लान

उप शिक्षा अधिकारी गीतिका जोशी ने कहा कि विद्यालय के स्टाफ के द्वारा यह प्रयास किया गया है कि बच्चों की प्रतिभा को किस तरह से निखारा जाए और इस प्रयास के जरिए बच्चों के द्वारा व्यक्ति के समान तथा अन्य संसाधनों का उपयोग करके नए सामान का सृजन किया गया है. इससे सभी को काफी अच्छा लगा है.

उन्होंने कहा कि यशराज नाम के छात्र के द्वारा बनाए गए दिए को प्रदर्शनी के दौरान उन्होंने ही सबसे पहले खरीदा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि यशराज को हारमोनियम बजाने का शौक है लेकिन इस विद्यालय में अभी तक स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण किया गया है लेकिन अब इसमें संगीत की क्लास से भी चलाई जाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details