उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिव्यांगों ने एसडीएम ऑफिस में किया प्रदर्शन, पेंशन बढ़ाये जाने की मांग

उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में मूक- बधिरों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया . इस दौरान यह बात सामने आई कि रोडवेज में यात्रा करने में दिव्यांगों के साथ रोडवेज के कर्मी अभद्र व्यवहार करते हैं.

मूक- बधिरों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन.

By

Published : Sep 7, 2019, 4:59 PM IST

काशीपुर:उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के नेतृत्व में कई दिव्यांगों ने एसडीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें मिलने वाली पेंशन बहुत कम है, इसलिए उन्हें प्रतिमाह 3000 रुपये का भुगतान किया जाए.

मूक- बधिरों ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन.

शनिवार को काशीपुर उप जिलाधिकारी कार्यालय में उत्तराखंड मूक बधिर विकलांग कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों दिव्यांगों ने प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम के माध्यम से समाज कल्याण मंत्री को ज्ञापन भी प्रेषित किया.

यह भी पढ़ें-युवा व्यापारी की हत्या के मामले में हाई कोर्ट का फैसला, तीन आरोपियों की उम्र कैद की सजा बरकरार

प्रदर्शनकारियों ने अपनी पेंशन की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह तोमर की अनुपस्थिति में उनके पेशकार के माध्यम से एक ज्ञापन समाज कल्याण मंत्री को भेजा.
दिव्यांग जाकिर ने यह भी बताया कि उत्तराखंड रोडवेज में यात्रा करने में दिव्यांगों के साथ कर्मी अभद्र व्यवहार करते हैं. जाकिर ने बताया कि उनसे पूरे पैसों की मांग की जाती है. साथ ही कभी पैसे ना होने पर उन्हें रास्ते में ही उतार दिया जाता है.

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि मुख्यमंत्री के नाम लगातार ज्ञापन देने के बावजूद भी उनकी समस्याओं पर किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ऐसे में अगर उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details