उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर: डीआरएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, स्टेशन पर CCTV कैमरे लगाने की कही बात - Divisional Railway Manager Dinesh Kumar Singh

रेलवे के डीआरएम ने काशीपुर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने काशीपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सीसीटीवी लगाए जाने की बात कही है.

इज्जत नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करते मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह.

By

Published : Aug 28, 2019, 7:55 PM IST

काशीपुर:मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह बुधवार को रेलवे की विशेष ट्रेन से काशीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे. जहां रेलवे के स्टेशन अधीक्षक और स्टाफ ने बुके भेंट कर उनका स्वागत किया. जिसके बाद दिनेश कुमार सिंह ने अपनी टीम के साथ इज्जत नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सफाई व्यवस्था और स्टोर कक्षों का निरीक्षण किया.

जानकारी देते मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह.

मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि टिकट की कालाबाजारी पर रोक लगाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे साथ ही यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़े:आज ही के दिन पूनम की हुई थी बेरहमी से हत्या, सालभर से इंसाफ की आस में परिवार

साथ ही उन्होंने यात्रियों से रेलवे स्टेशन पर बिकने वाले खाद्य और पेय पदार्थों की खरीद पर दुकानदार से बिल लेने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details