उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रपुर में पेट्रोल पंप पर पूर्ति विभाग का छापा, नोजल किए गए सील - रुद्रपुर पेट्रोल पंप सील

जिला मुख्यालय रुद्रपुर के इंदिरा चौक स्थित तराई मोडल एजेंसी के एचपी पेट्रोल पंप कर पूर्ति विभाग की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान दस्तावेजों में कमी पाए जाने पर पेट्रोल पंप को किया सील कर दिया गया.

District Supply Department sealed Rudrapur petrol pump
रुद्रपुर में पेट्रोल पंप पर पूर्ति विभाग का छापा

By

Published : May 8, 2022, 12:37 PM IST

रुद्रपुर:पूर्ति विभाग ने शहर के एक पेट्रोल पंप पर छापेमारी की. इस दौरान टीम को पेट्रोल पंप पर भारी अनियमितताएं देखने को मिली. जिसके बाद जिलापूर्ति अधिकारी ने डीजल और पेट्रोल के सभी नोजल को सील कर दिया.

जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह टीम के साथ रुद्रपुर के इंदिरा चौक स्थित एचपी पेट्रोल पंप तराई मोडल एजेंसी पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे. जिससे पंप कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. दस्तावेजों की जांच के दौरान कई खामियां पाए जाने पर जिला पूर्ति अधिकारी ने पेट्रोल पंप को अग्रिम आदेशों तक सील कर दिया.

ये भी पढ़ें:DM ने किया गदरपुर निर्माणाधीन बाइपास का निरीक्षण, मौके पर ही अधिकारियों के कसे पेंच

जिला पूर्ति अधिकारी तेजबल सिंह ने बताया कि लंबे समय से शिकायत मिल रही थी कि इंदिरा चौक स्थित तराई मोडल एजेंसी के पेट्रोल पंप पर धांधली की जा रही है. इसको लेकर उन्होंने टीम के साथ छापेमारी की. इस दौरान पंप पर काफी कमियां पाई गई. जिसके बाद उन्होंने पेट्रोल पंप के 4 पेट्रोल और 4 डीजल की नोजल को सील कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details