काशीपुर:बीते रोज देहरादून में जहरीली शराब कांड से सबक लेते हुए उधमसिंह नगर पुलिस भी हरकत में आ गई है. जिसके चलते जिला पुलिस कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने काशीपुर कोतवाली का औचक दौरा किया. जहां उन्होंने काशीपुर कोतवाली से संबंधित सभी पुलिस चौकियों के चौकी इंचार्ज एसएसआई, कोतवाल, सीओ और अपर पुलिस अधीक्षक के साथ पूर्व लंबित विवेचनाओं को शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए. साथ ही सभी थानाध्यक्षों को कच्ची शराब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए हैं.
जिला पुलिस कप्तान बरिंदर जीत सिंह ने बताया कि कच्ची शराब के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है. लेकिन सजा कम होने के चलते कच्ची शराब के कारोबारियों की अदालत से बेल हो जाती है. जिसके बाद वो दोबारा कच्ची शराब के धंधे में लिप्त हो जाते हैं. साथ ही बताया की पंचायत चुनाव के चलते सभी थानाध्यक्षों को कच्ची शराब के खिलाफ कार्रवाई करने के कड़े दिशा-निर्देश दिए गए हैं.