उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चैती मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक - चैती मेला उधमसिंह नगर समाचार

उधमसिंह नगर में आयोजित होने वाले चैती मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने बैठक की. जिलाधिकारी ने मेले को सफल बनाने के लिए उपजिलाधिकारी को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

Kashipur
काशीपुर

By

Published : Mar 4, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 4:55 PM IST

काशीपुरःउत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में सुमार काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी मंदिर पर हर साल आयोजित होने वाले चैती मेले को लेकर जिलाधिकारी ने संशय दूर करते हुए मेले के आयोजन को हरी झंडी दे दी है. जिलाधिकारी ने स्थानीय प्रशासन को मेले की तैयारी करने के निर्देश के बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया.

चैती मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी ने ली बैठक.

बीते साल कोरोना वैश्विक महामारी के चलते चैती मेला स्थगित कर दिया गया था. परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रशासन की देखरेख में ही मां की डोली नगर मंदिर से मां के मंदिर ले जाई गई थी. इस वर्ष मेले के आयोजन को लेकर उधमसिंह नगर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी कार्यालय में बैठक हुई. जिलाधिकारी ने मां बाल सुन्दरी देवी श्री चैती मेला के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मेले की तैयारियां पूरी करने के लिए उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर गौरव कुमार को निर्देश दिए.

ये भी पढ़ेंः SC में CBI के निदेशक की नियमित नियुक्ति को लेकर जनहित याचिका दायर

मीडिया से बात करते हुए उपजिलाधिकारी गौरव कुमार ने बताया कि इस वर्ष का चैती मेला आगामी 13 अप्रैल से लेकर 30 अप्रैल तक आयोजित किया जाएगा. बैठक के दौरान विद्युत व्यवस्था, टेंडर प्रक्रिया, ड्रेनेज सिस्टम, दुकानों के रेटों के साथ-साथ पुलिस फोर्स और ट्रैफिक आदि के मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया. अगले सप्ताह से मेले की टेंडर प्रक्रिया शुरू की जाएगी. मेले की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस फोर्स के कुंभ मेले में जाने के चलते पीआरडी जवान और होमगार्ड्स के कंधों पर मेले के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी होगी.

Last Updated : Mar 16, 2021, 4:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details