काशीपुरःउत्तर भारत के प्रसिद्ध मेलों में सुमार काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी मंदिर पर हर साल आयोजित होने वाले चैती मेले को लेकर जिलाधिकारी ने संशय दूर करते हुए मेले के आयोजन को हरी झंडी दे दी है. जिलाधिकारी ने स्थानीय प्रशासन को मेले की तैयारी करने के निर्देश के बाद उपजिलाधिकारी कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया.
बीते साल कोरोना वैश्विक महामारी के चलते चैती मेला स्थगित कर दिया गया था. परंपरा का निर्वहन करते हुए प्रशासन की देखरेख में ही मां की डोली नगर मंदिर से मां के मंदिर ले जाई गई थी. इस वर्ष मेले के आयोजन को लेकर उधमसिंह नगर जिलाधिकारी रंजना राजगुरु की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी कार्यालय में बैठक हुई. जिलाधिकारी ने मां बाल सुन्दरी देवी श्री चैती मेला के तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेते हुये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मेले की तैयारियां पूरी करने के लिए उन्होंने संयुक्त मजिस्ट्रेट काशीपुर गौरव कुमार को निर्देश दिए.