काशीपुर: राज्यों के विभिन्न इलाकों में लॉकडाउन के चलते फंसे लोगों को घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इसी क्रम में आज काशीपुर प्रशासन ने 13 प्रवासियों को बिहार के लिए बसों से रवाना किया.
काशीपुर: 13 प्रवासियों को लेकर बिहार के लिए बस रवाना
लॉकडाउन के कारण लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन से हर राज्य में प्रवासी फंसे हुए है. ऐसे में लोग सरकार से अपने घर जाने की मांग कर रहे है. इसी क्रम में काशीपुर प्रशासन ने 13 प्रवासियों को बिहार के लिए बसों से रवाना किया.
पढ़ें:लॉकडाउन ने दुश्मनों की करा दी यारी, एक ही घर में रहे हैं तेंदुआ-टाइगर बारी-बारी
बता दें कि, लॉकडाउन के कारण ऋषिकेश से बिहार के करीब 13 मजदूर अपने घरों के लिए पैदल निकल पड़े थे, जो 31 मार्च को काशीपुर में पहुंचे. इन सभी मजदूरों को काशीपुर में पुलिस द्वारा इन सभी को रोककर पंडित गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में बनाए गए राहत शिविर में रखा गया था. जिसके बाद आज शुक्रवार को इन सभी को बिहार जाने की अनुमति मिलने के बाद सभी को बस से बिहार के लिए रवाना कर दिया गया. इन प्रवासियों में 13 लोगों में से 11 लोग बिहार और दो लखनऊ के रहने वाले हैं.