उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP विधायक और मेयर में ठनी, शिलापट्ट पर नाम नहीं होने से हैं नाराज - आंबेडकर की मूर्ति  अनावरण

शिलापट्ट में नाम न होने से मेयर और विधायक के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है. दोनों ही एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.

thukral
विधायक ठुकराल

By

Published : Dec 4, 2019, 10:36 AM IST

Updated : Dec 5, 2019, 9:14 AM IST

रुद्रपुरः अक्सर सुर्खियों में रहने वाले विधायक राजकुमार ठुकराल एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. इस बार वे अपने ही पार्टी के मेयर से खफा दिखाई दे रहे हैं. डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण के शिलापट्ट में नाम न होने से मेयर और विधायक में ठन गयी है. वहीं अब दोनों की लड़ाई खुलकर सामने आने लगी है.

विधायक ठुकराल व मेयर रामपाल के बीच जुबानी जंग जारी.

इस बात से खफा विधायक ने कार्यक्रम से दूरी बनाए रखी, जब मामले ने तूल पकड़ा तो दोनों ही एक दूसरे पर आरोप लगाने में जुट गए. दोनों ही बीजेपी नेता शब्दों के बाण से एक दूसरे को नीचा दिखाने की कोशिश में जुट गए हैं. विधायक इस मामले को पार्टी फोरम में रखकर शिकायत की बात कह रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः हैदराबाद की 'दिशा' को न्याय दिलाने के लिए मसूरी से भी उठी आवाज

दरअसल नगर निगम रूद्रपुर द्वारा संविधान निर्माता भीमराव आम्बेडकर की मूर्ति का अनावरण किया गया. जिसके लिए बतौर मुख्य अतिथि शिक्षामंत्री अरविंद पांडेय को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था, लेकिन मूर्ति के अनावरण की शिलापट्ट में विधायक का नाम न होने और बीजेपी जिला अध्यक्ष शिव अरोरा का नाम होने से वे नाराज दिखाई दिए. जिसके बाद विधायक द्वारा कार्यक्रम से दूरी भी बना ली गई. अब विधायक खुलकर मेयर पर आरोप लगा रहे हैं और उन्हें सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. अब देखने वाली बात होगी कि दोनों नेताओं में बैकफुट में कौन दिखाई देता है.

Last Updated : Dec 5, 2019, 9:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details