गदरपुर: क्षेत्र के झगड़पुरी गांव में किसी बात को लेकर दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया. देखते ही देखते ये विवाद इतना बढ़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला भी किया. पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इसके साथ ही चार आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
पुलिस इस मामले में फरार चल रहे लोगों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगा.