उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो पक्षों में मामूली विवाद को लेकर जमकर चले लाठी डंडे, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो - गदरपुर हिंदी समाचार

गदरपुर में दो पक्ष मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में जम कर लाठी डंडे और लात घूंसे चले. लोगों ने इस घटना को मोबाइल में कैद कर लिया, जो कि सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

gadarpur
दो पक्षों के बीच चले लाठी डंडे

By

Published : Apr 6, 2020, 10:25 AM IST

Updated : Apr 6, 2020, 11:23 AM IST

गदरपुर:जिले के मेहतोष गांव में दो पक्षों में मामूली बात पर कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों में लाठी डंडे चलने लगे. पीड़ित परिवार ने संबंधित थाने में तहरीर दे कर मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, विवाद की पूरी घटना आस-पास के लोगों ने कैमरे में कैद कर ली. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी जी से वायरल हो रहा है.

दो पक्षों के बीच चले लाठी डंडे.

तहरीर में पीड़ित ने बताया, कि गांव के ही रहने वाले मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति ने उनके परिवार के साथ मारपीट की. जब वह बचाने आए तो वो व्यक्ति उनसे भी मारपीट करने लगा. इतना ही नहीं विक्षिप्त ने जमकर लाठी डंडे और लात घूंसे चलाए. उधर लोगों ने ये पूरी घटना मोबाइल में कैद कर ली, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

ये भी पढ़ें: 9PM,9 MINUTE: कोरोना के खिलाफ एकजुटता का संदेश, देश ने मनाई 'दिवाली'
वहीं, थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह का कहना है, कि माने महतोष गांव से तहरीर मिली है, जिसमें विक्षिप्त युवक के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया गया है.

Last Updated : Apr 6, 2020, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details