उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पौड़ी जिले के विस्थापितों को 28 साल बाद मिलेगा मालिकाना हक, कमिश्नर दीपक रावत ने जगाई उम्मीद

पौड़ी के झिरना से सैकड़ों परिवारों को वन बंदोबस्त के तहत विस्थापित कर काशीपुर में भूमि दी गई है, लेकिन उन्हें भूमि का मालिकाना हक समेत अन्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. अब कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के निरीक्षण के बाद उनकी समस्या का समाधान होने की उम्मीद है.

By

Published : Aug 1, 2022, 5:02 PM IST

Updated : Aug 1, 2022, 5:23 PM IST

Deepak Rawat
दीपक रावत

काशीपुरःपौड़ी जिले के झिरना से विस्थापित सैकड़ों परिवारों को 28 साल बाद काशीपर में भूमि का मालिकाना हक मिलने की उम्मीद जग गई है. यह उम्मीद की किरण कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जगाई है. दीपक रावत ने बीते 27 जुलाई को क्षेत्र का दौरा किया था. साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को मालिकाना हक संबंधी अन्य कागजी कार्रवाई को पूरा करने के दिशा निर्देश दिए थे. जिसके बाद इन विस्थापित परिवारों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है.

बता दें कि साल 1994 में पौड़ी के ग्राम धारा, झिरना और कोठीरो के सैकड़ों परिवारों को कॉर्बेट रिजर्व की ओर से जंगली जानवरों के आतंक के चलते वन बंदोबस्त के तहत विस्थापित किया गया था. इन परिवारों को काशीपुर के मानपुर, प्रतापपुर और रामनगर के आमपोखरा में बसाया गया था. तत्कालीन तहसीलदार ने पैमाइश कर भूमि भी आवंटित कर दी थी. लेकिन 28 साल गुजरने के बाद भी उन्हें मालिकाना हक भी नहीं मिल पाया.

पौड़ी जिले के विस्थापितों को मालिकाना हक मिलने की उम्मीद.

क्षेत्रवासियों के मुताबिक, पिछले 28 सालों से मालिकाना हक नहीं मिलने की वजह से वो सभी अपने भू-स्वामित्व संबंधित अभिलेखों को काशीपुर तहसील में ऑनलाइन दर्ज करवाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. इसके चलते विस्थापित परिवारों को सरकारी योजनाओं और यहां तक कि किसान सम्मान निधि और लोन आदि सुविधाओं का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है. विभिन्न प्रयासों के बावजूद भी सरकार की ओर से इस प्रकरण पर कोई कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने विधानसभा चुनावों का बहिष्कार भी किया था.

ये भी पढ़ेंःविस्थापित परिवारों ने किया चुनाव बहिष्कार का ऐलान, कहा- आज तक नहीं मिला मालिकाना हक

वहीं, पूरे मामले पर संज्ञान लेते हुए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने बीते दिनों काशीपुर में तहसील और एसडीएम कार्यालय के निरीक्षण के दौरान उक्त क्षेत्र का भी दौरा किया. इस दौरान उनके साथ जिलाधिकारी युगल किशोर पंत और उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह मौजूद रहे. कुमाऊं कमिश्नर ने बताया कि उस वक्त फॉरेस्ट विभाग ने इन लोगों को डिनोटिफाइड कर जो जमीन दी थी, उस पर बंदोबस्त करने के ऑर्डर हुए थे. फॉरेस्ट विभाग ने जो जमीन दी थी, वो 106 हेक्टेयर थी.

बंदोबस्त में बने नक्शे के मुताबिक, यह भूमि 103 हेक्टेयर रह गई. मौके पर पाया गया कि बंदोबस्त में फॉरेस्ट का जो उस समय नोटिफिकेशन था, साथ ही जो पिलर थे, उसके आधार पर सही से सीमांकन नहीं किया. उन्होंने कहा कि बंदोबस्त, राजस्व और फॉरेस्ट तीनों ही विभागों को निर्देशित किया गया है कि आपस में तालमेल बैठाकर व जमीन की सही नाप-जोख करें. साथ ही तत्कालीन बंदोबस्त, पिलर और नोटिफिकेशन कर अपना नक्शा बना कर दें. जिससे कि पक्की खतौनियां बनाई जा सकें.

भूमि से कब्जा कराया जाएगा खालीःउन्होंने यह भी स्पष्ट कर कहा कि उक्त भूमि पर यदि कोई कब्जा पाया जाता है तो कब्जा खाली कराने के जो भी नियम हैं, वो लागू कराते हुए कब्जा खाली कराया जाएगा. कुमाऊं कमिश्नर के दौरे और अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश देने के बाद अपने मालिकाना हक के लिए संघर्ष कर रहे लोगों में उम्मीद की किरण जगी है. वो इससे काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं.

विस्थापितों में खुशी की लहरःस्थानीय निवासी अनिल भारद्वाज के मुताबिक, स्थानीय मीडिया के सहयोग से कमिश्नर उनके पास तक पहुंचे और उनकी समस्या सुनीं. उन्होंने कहा कि कुमाऊं कमिश्नर ने उनकी समस्या को सही तरीके से सुना और समझा है. मामले में अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं. अभी तक उन्हें लगता था कि अधिकारी सही दिशा में काम नहीं कर रहे हैं, लेकिन अब उन्हें कार्रवाई की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस प्रकरण को 28 साल हो चुके हैं.

Last Updated : Aug 1, 2022, 5:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details