रुद्रपुर:कोतवाली रुद्रपुर क्षेत्र के काशीपुर बाईपास स्थित एक पेंट की दुकान में 15 मार्च को हुई लाखों की नकदी चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पेंट की दुकान में ही काम करता था. पुलिस ने आरोपी के घर से नकदी और चेक बरामद कर लिए हैं. पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने जा रही है.
बता दें, काशीपुर बाईपास रोड स्थित महामाया पेंट शॉप पर 15 मार्च को अज्ञात चोरों ने धावा बोल कर लाखों की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था. मामले का आज कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए दुकान में काम करने वाले एक आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस कोर्ट में पेश करने जा रही है.
पेंट की दुकान में लाखों की चोरी का खुलासा. दरअसल, पुलकित बांबा निवासी ग्रीन पार्क की महामाया पेंट के नाम पर काशीपुर बाईपास में शॉप है. रविवार को वह दुकान बंद कर घर चला गया था. सोमवार को साप्ताहिक छुट्टी होने के चलते मंगलवार की सुबह वह दुकान में पहुंचा तो दुकान की साइड की दीवार बीच से टूटी हुई थी. अंदर गल्ले में रखी चार लाख रुपए से अधिक की नकदी गायब थी. जिसके बाद दुकान मालिक ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान मालिक से पूछताछ कर जांच शुरू कर दी.
पढ़ें- पतंजलि चारे के नाम पर 57 हजार की साइबर ठगी, बिहार से दो आरोपी गिरफ्तार
जांच के दौरान पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी विक्की काश्यप को कोतवाली क्षेत्र झील के पास से गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 13 मार्च को दुकान बंद होने से पहले वह दुकान के गोदाम में छिप गया था, जिसके बाद उसने देर रात चोरी की घटना को अंजाम दिया था और दीवार तोड़कर गोदाम से फरार हो गया. आरोपी की निशानदेही पर उसके घर से 3 लाख 52 हजार 990 रुपए व दो चेक बरामद किए हैं.