उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउन के दौरान खटीमा में दिखा शराब की दुकानों पर अनुशासन - wine shop

लॉकडाउन की वजह से लगभग सवा महीने बाद आज पूरे प्रदेश में शराब की दुकाने खुलीं, जिसके चलते खटीमा में शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं.

Khatima
शराब की दुकानों पर दिखा अनुशासन

By

Published : May 4, 2020, 9:18 PM IST

खटीमा: राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश में शराब की दुकानें खोले जाने के आदेश के बाद खटीमा में भी शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. लेकिन खटीमा का हाल प्रदेश के और क्षेत्रों जैसा नहीं रहा, यहां लोगों ने सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया गया.

बता दें, लॉकडाउन की वजह से लगभग सवा महीने बाद आज पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें खुली, जिसके चलते खटीमा में शराब की दुकानों पर शराब खरीदते वक्त लोग काफी उत्साहित दिखे. लेकिन खास बात ये थी की यहां लोगों ने शराब खरीदते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया. वहीं, फिर से शराब की दुकानें बंद होने की अनिश्चितता के बीच लोग शराब की कई बोतलें खरीदते भी दिखे.

खटीमा में दिखा शराब की दुकानों पर अनुशासन

पढ़े-शराब की दुकानों पर लगी लम्बी कतार, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हुआ

वहीं, स्थानीय लोगों का कहना था कि लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें खुलने पर लोग एक बोतल की जगह तीन से चार बोतल खरीदते नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details