खटीमा: राज्य सरकार की तरफ से प्रदेश में शराब की दुकानें खोले जाने के आदेश के बाद खटीमा में भी शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी लाइनें लग गईं. लेकिन खटीमा का हाल प्रदेश के और क्षेत्रों जैसा नहीं रहा, यहां लोगों ने सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन किया गया.
बता दें, लॉकडाउन की वजह से लगभग सवा महीने बाद आज पूरे प्रदेश में शराब की दुकानें खुली, जिसके चलते खटीमा में शराब की दुकानों पर शराब खरीदते वक्त लोग काफी उत्साहित दिखे. लेकिन खास बात ये थी की यहां लोगों ने शराब खरीदते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन किया. वहीं, फिर से शराब की दुकानें बंद होने की अनिश्चितता के बीच लोग शराब की कई बोतलें खरीदते भी दिखे.