उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खटीमा: भारी बारिश बनी मुसीबत, घरों में जलभराव - खटीमा तहसीलदार ने जलभराव का किया निरीक्षण

खटीमा में पिछले कई दिनों से बारिश जारी है. जिससे जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है. बरसात का गंदा पानी अब लोगों के घरों में घुसने लगा है.

khatima news
घरों में भरा बरसात का गंदा पानी.

By

Published : Aug 6, 2020, 6:01 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में हो रही भारी बारिश के कारण वार्ड नंबर 12 राजीव नगर में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. बरसात के पानी की निकासी न होने से लोगों के घरों में गंदा पानी जमा होने लगा है. घरों में पानी भरने से परेशान लोगों ने इसकी शिकायत प्रशासन से की. जिसके बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने गलियों और घरों में हो रहे जलभराव का निरीक्षण किया.

घरों में भरा बरसात का गंदा पानी.

खटीमा में पिछले कई दिनों से बारिश जारी है. जिसकी वजह से नगर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है. राजीव नगर वार्ड नंबर 12 में बरसात की वजह से गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने गया. जिससे घरों में रखे सामान को क्षति पहुंच रही है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में हर दिन बढ़ रहे कोरोना के मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 8,254

वहीं, वार्ड नंबर 12 में जलभराव की समस्या की सूचना पर तहसीलदार युसूफ अली ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही नगर पालिका के कर्मचारियों को पानी के निकासी के निर्देश भी दिए. तहसीलदार युसूफ अली ने कहा कि प्रशासन द्वारा पानी की निकासी के प्रयास किए जा रहे हैं. जिससे लोगों को जलभराव की समस्या से निजात मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details