खटीमा: प्रदेश में छल धोखाधड़ी के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए डीजीपी उत्तराखंड के आदेश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के तहत खटीमा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. खटीमा पुलिस ने क्षेत्र की जनता से 1 करोड़ 27 लाख का फ्रॉड कर लंबे समय से 420 के मामले में फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस नटवरलाल को जेल भेज दिया गया है.
जेके मल्टीस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का डायरेक्टर सलीम अहमद अरेस्ट: प्रदेश में बढ़ रहे 420 के आपराधिक मामलों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में खटीम पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. खटीमा पुलिस ने क्षेत्र की गरीब जनता से एक करोड़ रुपए से ज्यादा ठगने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. दरअसल जेके मल्टीस्टेट क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड नाम की फाइनेंस कंपनी खोली गई थी. इसमें ज्यादा ब्याज देने के नाम पर एक करोड़ सत्ताइस लाख रुपए इकट्ठे कर फ्रॉड किया गया था.
सलीम अहमद पर एक करोड़ से ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप: आरोपी सलीम अहमद निवासी ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद इसका डायरेक्टर था. सलीम अहमद को काशीपुर से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पकड़े गए आरोपी सलीम अहमद पर फाइनेंस कंपनी खोलकर अपने साथियों के साथ मिलकर क्षेत्र के 956 लोगों के साथ एक करोड़ सत्ताईस लाख का फ्रॉड करने पर खटीमा कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था. पकड़ा गया आरोपी सलीम अहमद लंबे समय से फरार चल रहा था. उसे आज पुलिस ने पकड़ कर न्यायालय पेश किया है. न्यायालय के आदेश पर सलीम अहमद को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: जमीन खरीदने जा रहे हैं तो बरतें ये सावधानी, देहरादून में लैंड फ्रॉड से बचने के लिए एडवाइजरी जारी
लंबे समय से फरार था सलीम अहमद: सीओ खटीमा वीर सिंह ने मीडिया को बताया कि डीजीपी उत्तराखंड के आदेश पर 420 के अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत आज खटीमा कोतवाली में दर्ज मुकदमे में 420 के आरोपी सलीम अहमद को गिरफ्तार किया है. आरोपी सलीम अहमद लंबे समय से फरार चल रहा था.