उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पशुपालन विभाग के डायरेक्टर ने की समीक्षा बैठक, योजनाओं की दी जानकारी - गदरपुर हिंदी समाचार

पशुपालन विभाग के डायरेक्टर केके जोशी ने पशुपालन के हितों में बनाई गई योजनाओं को लेकर एक समीक्षा बैठक की. उन्होंने बताया कि केंद्र व उत्तराखंड सरकार की ओर से किसानों और पशुपालकों की आय में वृद्धि करने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं.

Gadarpur
पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक

By

Published : Feb 10, 2021, 2:14 PM IST

गदरपुर:किसानों के पशुपालन के हितों में बनाई गई योजनाओं को लेकर पशुपालन विभाग के डायरेक्टर केके जोशी ने एक समीक्षा बैठक आहूत की. बैठक में डायरेक्टर केके जोशी ने किसानों को केंद्र व राज्य सरकार ओर से पशुपालन के हितों में बनाई गई योजनाओं से रूबरू कराया.

पशुपालन विभाग की समीक्षा बैठक

पशुपालन विभाग के डायरेक्टर केके जोशी ने कहा कि केंद्र व उत्तराखंड सरकार की ओर से किसानों और पशुपालकों की आय में वृद्धि किए जाने को लेकर कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इसके अलावा लगातार और भी अनेकों योजनाएं लाई भी जा रही हैं, जिससे पशुपालकों और किसानों की आय में वृद्धि हो सके. साथ ही प्रदेश सरकार लगातार इस प्रयास में है कि महिलाओं को स्वावलंबी बना कर उनकी आय में भी वृद्धि की जाए. विभाग की ओर से महिलाओं के लिए भी अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें सबसे पहला कार्य पशुओं की टैगिंग यानी कान में पहचान चिह्न वाला छल्ला डालना है.

ये भी पढ़ें: कॉफर डैम निर्माण से बैराज गेट को खतरा, UJVNL मुख्यालय ने मांगी जांच रिपोर्ट

वहीं, सेक्स सॉर्टेड सीमेंस यानी लिंग आधारित गर्भाधान की व्यवस्था भी की जा रही है. इसके तहत सिर्फ बछिया ही पैदा होती है. वहीं, प्रवासी युवाओं के लिए भी अनेकों योजनाओं का शुभारंभ किया गया है, जिसमें कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details