गदरपुर:किसानों के पशुपालन के हितों में बनाई गई योजनाओं को लेकर पशुपालन विभाग के डायरेक्टर केके जोशी ने एक समीक्षा बैठक आहूत की. बैठक में डायरेक्टर केके जोशी ने किसानों को केंद्र व राज्य सरकार ओर से पशुपालन के हितों में बनाई गई योजनाओं से रूबरू कराया.
पशुपालन विभाग के डायरेक्टर केके जोशी ने कहा कि केंद्र व उत्तराखंड सरकार की ओर से किसानों और पशुपालकों की आय में वृद्धि किए जाने को लेकर कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं. इसके अलावा लगातार और भी अनेकों योजनाएं लाई भी जा रही हैं, जिससे पशुपालकों और किसानों की आय में वृद्धि हो सके. साथ ही प्रदेश सरकार लगातार इस प्रयास में है कि महिलाओं को स्वावलंबी बना कर उनकी आय में भी वृद्धि की जाए. विभाग की ओर से महिलाओं के लिए भी अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं, जिसमें सबसे पहला कार्य पशुओं की टैगिंग यानी कान में पहचान चिह्न वाला छल्ला डालना है.