उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दरोगा पर महिला के साथ बदसलूकी का आरोप, गुस्साए ग्रामीण पहुंचे थाने

दिनेशपुर के जयनगर गांव के कुछ लोगों में पानी की निकासी को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर एक पक्ष ने शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच को लेकर महिला के घर पहुंचे थी. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जांच के लिए गई दिनेशपुर पुलिस ने घर में सो रही महिला के साथ बदसलूकी की है.

dehradun
दारोगा पर लगा महिला के साथ बदसलूकी का आरोप

By

Published : Dec 9, 2019, 5:46 PM IST

दिनेशपुर:जयनगर की ग्रामीण महिलाओं ने थाना पुलिस पर महिला के साथ बदसलूकी का आरोप लगाते हुए आरोपी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. महिलाओं ने थाने पहुंच कर पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस बीच प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच बहस भी हुई. वहीं मामला बढ़ता देख थाना अध्यक्ष ने दरोगा के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया.

पढ़ें-गर्भवती कर युवक परिवार समेत फरार, पीड़िता ने दर्ज कराया मुकदमा

बता दें कि दिनेशपुर के जयनगर गांव के कुछ लोगों में पानी की निकासी को लेकर विवाद चल रहा था. जिसे लेकर एक पक्ष ने शनिवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच को लेकर महिला के घर पहुंची. ग्रामीणों का कहना है कि दिनेशपुर के दरोगा ने घर में सो रही महिला के साथ बदसलूकी की. उनका कहना है कि दरोगा ने महिला की ओढ़नी खींचते हुए उसका हाथ पकड़कर बाहर ले गए, जो सरासर गलत है. वहीं प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने इसे लेकर आरोपी दरोगा और पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है.

दारोगा पर लगा महिला के साथ बदसलूकी का आरोप

वहीं जब इसे लेकर दिनेशपुर के थानाध्यक्ष दिनेश फर्त्याल से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details