रुद्रपुर: दिनेशपुर थाना पुलिस ने एक वाहन से 30 खैर के गिलटे बरामद किए हैं. पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर वन विभाग को सौंप दिया है. इस दौरान वाहन चालक पुलिस को चकमा देकर मौके से भागने में कामयाब रहा. वहीं वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
लकड़ी की अवैध तस्करी करने के मामले में दिनेशपुर थाना पुलिस को सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खैर के गिल्टे से लदे एक वाहन को पकड़ा, इस दौरान चालक वाहन को खड़ा कर भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने वाहन की चेकिंग की तो उसमें 30 गिलटे खैर के बरामद किए. जिसके बाद वाहन को कब्जे में लेते हुए थाना परिसर में लाया गया.
रुद्रपुर: पुलिस ने पकड़ा खैर की लकड़ी से लदा वाहन - rudrpur Seige vehicle
दिनेशपुर पुलिस ने खैर से लदे हुए एक वाहन को पकड़ा. पुलिस ने वाहन तलाशी के दौरान खैर के गिलटे बरामद किए.
अवैध खैर के गिल्टो से लदा वाहन किया सीज
पढ़ें:रुद्रप्रयाग के अंतिम गांव गौंडार में जल्द मिलेगी बिजली की सुविधा
वहीं, एसओ अशोक कुमार ने बताया की एक वाहन को पुलिस टीम ने कब्जे में लिया है. जो जंगल से यूपी बॉर्डर की ओर जा रहा था, तभी टीम ने उसे पीछा कर पकड़ा है. इस दौरान चालक भागने में कामयाब रहा. वाहन से 30 खैर की गिलटे बरामद हुए हैं. वहीं मामले की सूचना वन विभाग को दे दी गई है.