रुद्रपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में बेहतर कार्य करने को लेकर आज भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा उधम सिंह नगर जनपद के दिनेशपुर नगर पंचायत को प्रथम पुरस्कार से नवाजा गया. अवॉर्ड को शहरी विकास मंत्रालय ने वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए दिया. इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु, दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, ईओ संजय कुमार मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री आवास योजनाः दिनेशपुर नगर पंचायत ने हासिल किया पहला स्थान - Honor to Dineshpur Nagar Panchayat
प्रधानमंत्री आवास योजना में दिनेशपुर नगर पंचायत ने बेहतर काम किया है. जिसके लिए दिनेशपुर नगर पंचायत को पहले पुरस्कार से नवाजा गया है.
प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर वर्ष 2020 में नगर पंचायत दिनेशपुर से 1219 लाभार्थियों का चयन हुआ था. जिसमें बेहतर कार्य करते हुए नगर पंचायत ने 157 भवनों का निर्माण कर लिया है. यही नहीं डोर लेवल तक 580 भवनों का निर्माण हो चुका है. इसके अलावा 31 भवनों की बुनियाद डाल दी गयी थी. जिसको लेकर आज भारत सरकार के शहरी विकास मंत्रालय ने नगर पंचायत को सम्मानित किया है.
ये भी पढ़ें:अलविदा 2020: जानें इस वर्ष उत्तराखंड की क्या रही उपलब्धियां ?
नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार ने बताया कि उनकी टीम द्वारा केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं को क्रियान्वयन तेज़ी के साथ किया जा रहा है. ने इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही हैं. इस दौरान जिलाधिकारी रंजना राजगुरु ने कहा कि इस सम्मान से नगर पंचायत दिनेशपुर की जिमेदारी बढ़ गयी है. उन्होंने कहा नगर पंचायत से जिले के दूसरे निकाय भी प्रोत्साहित होकर बेहतर कार्य कर सकते हैं.