रुड़की: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा बजरंग दल और आरएसएस पर की गई टिप्पणी से संत समाज में गुस्सा फुटा है. इसी क्रम में संत महामंडेलश्वर 1008 साध्वी मैत्री गिरी ने दिग्विजय सिंह का दिमाग खराब होना बताया है. उन्होंने दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर उनके ऊपर मुकदमा दर्ज किए जाने की बात कही है.
बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश के भिंड में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि बजरंग दल और आरएसएस आईएसआई की मदद करते हैं. वहीं गैर हिंदू भी आईएसआई के लिए काम कर रहे हैं. जिसके बाद से भाजपा कार्यकर्ताओं, आरएसएस कार्यकर्ताओं और साधु-संतों में दिग्विजय सिंह के खिलाफ उबाल है.