उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

काशीपुर से देहरादून लौट रहे डीआईजी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, DIG समेत तीन लोग घायल - कोतवाली बाजपुर

काशीपुर से देहरादून लौट रहे डीआईजी की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे DIG समेत तीन लोग घायल हो गए.

kashipur dig car accident
kashipur news

By

Published : Dec 31, 2020, 7:39 PM IST

काशीपुरःआज बाजपुर में पान दुकानदार की हत्या के सिलसिले में बाजपुर से देहरादून लौटते समय डीआईजी निलेश आनंद भरणे की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में वह मामूली रूप से घायल हो गए हैं. उनके अलावा कार ड्राइवर मोहम्मद उस्मान और डीआईजी का गनर भी घायल हुआ है. तीनों को मंडी पुलिस चौकी काशीपुर में जरूरी प्राथमिक उपचार दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, पान दुकानदार की हत्या मामले में डीआईजी निलेश आनंद भरणे पुलिस टीम की समीक्षा के लिए कोतवाली बाजपुर पहुंचे थे. आज दोपहर बाद जब वह देहरादून के लिए लौट रहे थे तो काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित मंडी पुलिस चौकी के पास उनकी गाड़ी एक कार से टकरा गई.

ये भी पढ़ेंःअवैध कॉम्पलेक्स ध्वस्त करने के बाद सहायक नगर आयुक्त को मिल रही धमकी, SSP से लगाई गुहार

इस हादसे में डीआईजी, उनका गनर और ड्राइवर तीनों घायल हो गए. हादसे की सूचना पर पुलिस टीम के हाथ-पांव फूल गए और आनन फानन में टीम मौके पर पहुंची. डीआईजी और दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, डीआईजी की गाड़ी को टक्कर मारने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details