काशीपुरःडीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान ट्रैफिक जाम, सीपीयू के चालान प्रक्रिया और आवारा मवेशियों से परेशानी आदि के साथ-साथ अन्य समस्याएं भी रखी गईं. इसके अलावा खनन, हुक्का बार, पुलिसकर्मियों के 4600 रुपये ग्रेड पे आदि के मुद्दे भी छाए रहे.
इस दौरान डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि काशीपुर में ट्रैफिक की समस्या फ्लाईओवर की वजह से आ रही है. इसमें ट्रैफिक की समस्या का अध्ययन कर उसके समाधान का प्लान बनाकर इसे व्यवस्थित किया जाएगा और जनता की समस्या को दूर किया जाएगा. कार्यक्रम में सीपीयू का मुद्दा जमकर सामने आया. हर जनप्रतिनिधि ने सीपीयू से हो रही परेशानी का जिक्र किया. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सीपीयू केवल चालान काटकर सरकार का राजस्व बढ़ाने का कार्य कर रही है.
ये भी पढ़ेंःनशे पर होगा सख्त प्रहार, यूपी के साथ करेंगे ज्वॉइंट ऑपरेशन: DIG भरणे
काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने झूठी एफआईआर कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कोई भी आदमी एक झूठी तहरीर देकर किसी को भी फंसा देता है और पुलिस उसकी तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई कर देती है. बाद में पता चलता है कि मामला कुछ और ही था, लेकिन ऐसे में वह व्यक्ति जिसके खिलाफ झूठी तहरीर दी गई होती है और उसके परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.