उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जनसंवाद कार्यक्रम में DIG कुमाऊं ने सुनीं समस्याएं, छाए रहे ये मुद्दे

डीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनीं. उन्होंने सीपीयू और पुलिस को ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने को कहा. मानपुर क्षेत्र में एक बीट चौकी की स्थापना करने की बात भी कही.

DIG kumaon nilesh anand bharne
नीलेश आनंद भरणे

By

Published : Sep 17, 2021, 8:08 PM IST

काशीपुरःडीआईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे ने शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा अन्य गणमान्य लोगों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान ट्रैफिक जाम, सीपीयू के चालान प्रक्रिया और आवारा मवेशियों से परेशानी आदि के साथ-साथ अन्य समस्याएं भी रखी गईं. इसके अलावा खनन, हुक्का बार, पुलिसकर्मियों के 4600 रुपये ग्रेड पे आदि के मुद्दे भी छाए रहे.

इस दौरान डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने कहा कि काशीपुर में ट्रैफिक की समस्या फ्लाईओवर की वजह से आ रही है. इसमें ट्रैफिक की समस्या का अध्ययन कर उसके समाधान का प्लान बनाकर इसे व्यवस्थित किया जाएगा और जनता की समस्या को दूर किया जाएगा. कार्यक्रम में सीपीयू का मुद्दा जमकर सामने आया. हर जनप्रतिनिधि ने सीपीयू से हो रही परेशानी का जिक्र किया. जनप्रतिनिधियों का कहना है कि सीपीयू केवल चालान काटकर सरकार का राजस्व बढ़ाने का कार्य कर रही है.

DIG कुमाऊं ने सुनीं समस्याएं

ये भी पढ़ेंःनशे पर होगा सख्त प्रहार, यूपी के साथ करेंगे ज्वॉइंट ऑपरेशन: DIG भरणे

काशीपुर मीडिया सेंटर अध्यक्ष दिलप्रीत सिंह सेठी ने झूठी एफआईआर कराने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. उन्होंने कहा कि कोई भी आदमी एक झूठी तहरीर देकर किसी को भी फंसा देता है और पुलिस उसकी तहरीर के आधार पर ही कार्रवाई कर देती है. बाद में पता चलता है कि मामला कुछ और ही था, लेकिन ऐसे में वह व्यक्ति जिसके खिलाफ झूठी तहरीर दी गई होती है और उसके परिवार को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ेंःबार कोड और GPS से जुड़ेगी नैनीताल की पार्किंग, पर्यटक इस बात का रखें खास ध्यान

वहीं, जनप्रतिनिधियों ने मानपुर, फिरोजपुर और कचनालगाजी में रहने वाले लोगों की परेशानियों का जिक्र करते हुए बताया कि लोगों को पुलिस से अपनी शिकायत करने के लिए 20 किमी दूर प्रतापपुर जाना पड़ता है. इसलिए इस क्षेत्र में एक पुलिस चौकी खोली जाए. पार्षद गुरविंदर सिंह चंडोक ने उन लोगों पर कार्रवाई की मांग की, जो लोग अपने गाय-बछड़ों को खुले में छोड़ देते हैं और वे भारी वाहनों की चपेट में आकर घायल हो जाते हैं या फिर उनकी मौत हो जाती है. इसके अलावा कार्यक्रम में खनन, हुक्का बार, पुलिसकर्मियों के 4600 रुपये ग्रेड पे आदि के मुद्दे छाए रहे.

ये भी पढ़ेंःलापरवाह चालकों ने भरा सरकारी खजाना, कुमाऊं में 8 महीने में वसूला 11.34 करोड़ जुर्माना

डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने सभी समस्याओं को ध्यान से सुना और कहा कि पुलिस का कार्य लोगों की जिंदगी को आसान बनाना है. जो बात जनता को पसंद नहीं आ रही है, उसमें सुधार लाया जाएगा. सीपीयू को केवल जाम खोलने और एक्सीडेंट करने वालों, जाम लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जाएगा. अब हर शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया जाएगा, लेकिन वो थाने में न लगकर शहर के मुख्य चौराहे पर लगेगा. मानपुर क्षेत्र में तुरंत एक बीट चौकी की स्थापना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details