उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं पुलिस की नई पहल, दिव्यांगों को नि:शुल्क बांटेगी उपकरण - उधमसिंहनगर

कुमाऊं में पुलिस द्वारा बुजुर्ग और असहाय लोगों के लिए चलाए गए अभियान के बाद अब पुलिस DIG के निर्देश पर दिव्यांगों के लिए भी नई पहल शुरू करने जारी रही है.

दिव्यांगों के लिए नई पहल शुरू

By

Published : Nov 21, 2019, 7:11 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 7:48 PM IST

रुद्रपुर:डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर बुजुर्गों और बेसहारा लोगों के लिए चलाए जा रहे अभियान के बाद अब पुलिस दिव्यांगों के लिए नई पहल शुरू करने जा रही है. पुलिस महकमा विकलांगों के लिए जल्द ही शिविर लगाने जा रहा है. जिसमें दिव्यांगों को कृत्रिम अंग से लेकर उन्हें ट्राइ साइकिल, वैशाखी, कान की मशीन, चश्मा और छड़ी भी नि:शुल्क दी जाएगी.

बता दें कि कुमाऊं पुलिस एक नई पहल शुरू करने जा रही है. इस पहल के जरिए कुमाऊं परिक्षेत्र के जिलों में विकलांगों के लिए एक-एक शिविर लगाया जाएगा. दिसबंर महीने के प्रथम सप्ताह में पुलिस लाइन में इसका शुभारम्भ किया जाएगा.

कुमाऊं पुलिस की नई पहल

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ उपचुनाव की तैयारियां पूरी, 40 फीसदी बूथों की होगी वेबकास्टिंग

पहले चरण में उधम सिंह नगर जिले को चुना गया है. इस बारे में जानकारी देते हुए डीआईजी जगतराम जोशी ने बताया कि क्षेत्र में दिसम्बर महीने से इस पहल की शुरुआत की जाएगी. सबसे पहले उधम सिंह नगर पुलिस लाइन में कैंप में लगाया जाएगा. जहां दिव्यांगों को कृत्रिम अंग से लेकर उन्हें ट्राइ साइकिल, वैशाखी, कान की मशीन, चश्मा और छड़ी भी नि:शुल्क दी जाएगी.

Last Updated : Nov 21, 2019, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details