रुद्रपुर:डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर बुजुर्गों और बेसहारा लोगों के लिए चलाए जा रहे अभियान के बाद अब पुलिस दिव्यांगों के लिए नई पहल शुरू करने जा रही है. पुलिस महकमा विकलांगों के लिए जल्द ही शिविर लगाने जा रहा है. जिसमें दिव्यांगों को कृत्रिम अंग से लेकर उन्हें ट्राइ साइकिल, वैशाखी, कान की मशीन, चश्मा और छड़ी भी नि:शुल्क दी जाएगी.
बता दें कि कुमाऊं पुलिस एक नई पहल शुरू करने जा रही है. इस पहल के जरिए कुमाऊं परिक्षेत्र के जिलों में विकलांगों के लिए एक-एक शिविर लगाया जाएगा. दिसबंर महीने के प्रथम सप्ताह में पुलिस लाइन में इसका शुभारम्भ किया जाएगा.