सितारगंज:कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी गुरुवार को सितारगंज कोतवाली के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने सीनियर सिटीजन व पुलिस सारथी टीम से बातचीत की. इस मौके पर डीआईजी ने कोतवाली का निरीक्षण भी किया एवं दस्तावेजों के रखरखाव की जानकारी ली. वहीं, इस दौरान उन्होंने फरियादियों की समस्याएं भी सुनीं.
बता दें कि कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी गुरुवार को सितारगंज कोतवाली पहुंचे. जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस से सारथी टीम का फीडबैक लिया गया लेकिन, उन्हें इसमें ज्यादा प्रगति नहीं दिखी. इस मौके पर उन्होंने पुलिस सारथी टीम को कार्ड भी इश्यू करते हुए कहा कि पुलिस और जनता के बीच की दूरी कम होगी और अपराध नियंत्रण पर भी पुलिस को काफी मदद मिलेगी. इस दौरान उन्होंने सीनियर सिटीजन को इस अभियान कि जानकारी देते हुए बताया कि जो बुजुर्ग घर पर अकेले रहते हैं. पुलिस हर महीने के अंत में उनके घर जाकर उनकी समस्याएं सुनती हैं और उनका पूरा सहयोग करती है.