उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कुमाऊं दौरे पर पहुंचे डीआईजी ने जवानों का जाना हाल, क्राइम रोकने की कही बात - खटीमा का निरीक्षण

डीआईजी जगतराम जोशी सीमांत कोतवाली खटीमा पहुंचे. उन्होंने पुलिस अधिकारियों और जवानों को बेहतर पुलिसिंग और ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. वहीं उधमसिंह नगर के किच्छा कोतवाली पहुंचकर उन्होंने अधिकारियों से क्राइम रोकने की बात कही.

डीआईजी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था के दिए आदेश.

By

Published : Sep 1, 2019, 9:30 PM IST

खटीमा/किच्छा:डीआईजी जगतराम जोशीकुमाऊं दौरे के दौरान सीमांत क्षेत्र खटीमा कोतवाली पहुंचे. निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने अधिकारियों को सफाई व्यवस्था व सीमांत क्षेत्र की ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के दिशा-निर्देश दिए.

डीआईजी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को ट्रैफिक व्यवस्था के दिए आदेश.

इस दौरान डीआईजी ने झनकईया- नानकमत्ता और खटीमा थानों के पुलिस अधिकारियों व जवानों के साथ बैठक की. वहीं मीडिया से बात करते हुए डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि खटीमा कोतवाली की व्यवस्थाएं ठीक मिली हैं. साथ ही जो खामियां हैं, उनको सही करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें:बिटक्वाइन हत्याकांड मामलाः चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर, 485 रुपये करोड़ का मामला

उन्होंने ने थाना परिसर व हथियारों की साफ-सफाई के लिए जवानों को विशेष निर्देश दिए. डीआईजी ने जवानों के साथ भी बैठक की, जहां उन्होंने जवानों की समस्याओं के बारे में जाना. वहीं बेहतर पुलिसिंग के लिए डीआईजी द्वारा जवानों को निर्देशित किया गया.

बता दें कि कुमाऊं परिक्षेत्र जगतराम जोशी ने किच्छा कोतवाली, सितारगंज कोतवाली एवं पुलभट्टा थाना के पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की. इस दौरान बैठक को डीआईजी जगतराम जोशी ने तीनों थाना क्षेत्रों में बढ़ रहे नशे के कारोबार व क्राइम पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए. उन्होंने नशे के कारोबारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details