उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सिडकुल घोटाला: SIT की धीमी जांच पर DIG नाराज, रुद्रपुर में की समीक्षा - रुद्रपुर ताजा समाचार टुडे

सिडकुल घोटाले में धीमी गति से चल रही एसआईटी की जांच को लेकर डीआईजी गढ़वाल ने नाराजगी जताई है. डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल सोमवार को रुद्रपुर पहुंचे थे. यहां उन्होंने पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ बैठक की और सिडकुल घोटाले में चल रही एसआईटी जांच की समीक्षा की.

rudrapur
rudrapur

By

Published : Jul 4, 2022, 3:45 PM IST

Updated : Jul 4, 2022, 4:18 PM IST

देहरादून: डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल सोमवार को रुद्रपुर पहुंचे. यहां उन्होंने सिडकुल घोटाले की जांच कर रहे एसआईटी के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सिडकुल घोटाले की एसआईटी जांच की समीक्षा की. एसआईटी जांच में हो रही देरी पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की.

डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने जांच की धीमी गति पर नाराजगी जताई और अधिकारियों को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के निर्देश दिए. उन्होंने लंबित 25 फाइलों की समीक्षा की और जांच में तेजी लाते हुए एक हफ्ते के भीतर सभी फाइलों को उनके कार्यालय में भेजने के निर्देश दिए.
पढ़ें-कॉर्बेट पार्क में पर्यटन घोटाला, जिप्सी चालक पर ज्यादा पैसे लेकर कम घुमाने का आरोप

दरअसल, साल 2012 से 2017 तक सिडकुल में निर्माण कार्यों में हुए घोटाले की एसआईटी जांच हो रही है. तकनीकी पेचों की वजह से जांच में अड़चनें आ रही हैं. अब जांच की धीमी गति पर डीआईजी गढ़वाल करन सिंह नगन्याल ने कड़ा रुख अपनाया है. उन्होंने समीक्षा बैठक में एसआईटी टीम को अधूरी जांच को दिए गए समय में पूरा करने के निर्देश दिये.

Last Updated : Jul 4, 2022, 4:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details