काशीपुर:रामनगर रोड स्थित रामलीला मैदान में पुलिस की ओर से सारथी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीआईजी कुमाऊं जगतराम जोशी ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. कार्यक्रम में उन सारथियों को परिचय पत्र वितरित किये गए, जो पुलिस और जनता के बीच की बढ़ रही खाई को पाटने का काम करेंगे.
दरअसल, कुमाऊं में दिनों-दिन बढ़ रहे अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए डीआईजी जगतराम जोशी के निर्देश पर उधम सिंह नगर पुलिस ने पुलिस सारथी बनाए हैं, जो अपराध और अपराधियों की जड़ तक पहुंचने में सारथी के रूप में पुलिस के मददगार बनेंगे. डीआईजी कुमाऊं के निर्देश पर पुलिस विभाग ने पुलिस सारथी बनाना शुरू कर दिया था. पुलिस द्वारा बनाए गए सारथियों को सोमवार को रामलीला मैदान में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से उनकी महत्वता के बारे में जानकारी दी गई.
बता दें, आपराधिक वारदातों के लिहाज से उधम सिंह नगर पहले पायदान पर है. यहां बहुत सी घटनाओं को घटित होने से पहले ही रोका जा सकता है, लेकिन सटीक सूचना के अभाव में पुलिस अक्सर नाकाम रहती है. इस पर रोक लगाने के लिए कुमाऊं मंडल के डीआईजी जगतराम जोशी ने उधम सिंह नगर पुलिस को कई तरह के निर्देश दिए थे. इसके बाद जिले के जसपुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, दिनेशपुर, पंतनगर, रुद्रपुर, सितारगंज, आईटीआई, कुंडा समेत जिले के तमाम थाना पुलिस अपने क्षेत्रों में जुट गई.
पढ़ें- देसी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार राजाजी टाइगर रिजर्व, हाथी और टाइगर का देखना है तो चले आएं पार्क