जसपुर:कोतवाली प्रांगण में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कुमाऊं डीआईजी जनता की समस्याओं को सुनने पहुंचे थे. इस मौके पर डीआईजी ने लोगों से आस-पास हो रहे अपराधों को रोकने के लिए पुलिस की मदद करने का आह्वान किया. वहीं, उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनने के बाद पुलिस अधिकारियों को जल्द ही इन समस्याओं को निस्तारण करने के निर्देश दिए.
बता दें कि पुलिस द्वारा आयोजित इस जनसंवाद कार्यक्रम में कई तरह की समस्याएं सामने आईं, जिसके अतिक्रमण, यातायात और क्षेत्र में बढ़ रहे नशे का कारोबार आदि प्रमुख था. वहीं, इन समस्याओं के निराकरण के लिए जनप्रतिनिधियों ने भी अपने -अपने सुझााव समाने रखे. इस दौरान डीआईजी बढ़े स्तर पर नशे के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही.
ये भी पढ़ें:फिलहाल सीएए पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, चार सप्ताह बाद होगी सुनवाई
डीआईजी जगतराम जोशी ने कहा कि नशे के सौदागरों की पहचान कर उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही समाज से अपराध खत्म करने के लिए पुलिस अधिक से अधिक सारथी बनाने का काम करेगी. सारथी बनाने का उदेश्य सूचनाएं प्राप्त करना है, ताकि समय रहते समाज में घटने वाले अपराधों को कंट्रोल किया जा सके. उन्होंने बताया कि नशे का कारोबार करने वालों पर लगाम लगाने का कार्य किया जाएगा. नशे के कारोबारियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करने के साथ ही उनके सम्पत्ति भी जब्त करने का काम किया जाएगा. छात्राओं के साथ होने वाली छेड़खानी को गंभीरता से लेते हुए स्कूलों की छुट्टी के समय पुलिस बल को भी तैनात किया जाएगा.