रुद्रपुर: सिडकुल स्थित भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड (माइक्रोमैक्स) के कर्मचारियों का पिछले दो महीने से प्रबंधक के खिलाफ फैक्ट्री गेट पर प्रदर्शन जारी हैं. लेकिन कोई सुनवाई न होने की वजह से मंगलवार को करीब 300 कर्मचारियों ने डीएलसी दफ्तर के बाहर अनोखा प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने साइकिल से इंजीनियर और आईटीआई चाय बेचते हुए विरोध जताया.
दरअसल, 29 दिसंबर को भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड फैक्ट्री ने 303 कर्मचारियों को अचानक बाहर का रास्ता दिखा दिया था. इसके बाद से कर्मचारी करीब दो महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भगवती प्रोडक्ट्स लिमिटेड के कर्मचारियों ने डीएलसी के दफ्तर पहुंचकर प्रदर्शन किया.