उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Dhwaj Yatra in Kashipur: धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में काशीपुर की जनता, निकाली गई विशाल ध्वज यात्रा - Bageshwar dham Dhirendra Shastri

बागेश्वर धाम सरकार के धीरेंद्र शास्त्री को देशभर से समर्थन मिल रहा है. धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में संत समाज के साथ साथ अन्य लोग भी उतर आये हैं. आज काशीपुर में धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में विशाल ध्वज यात्रा निकाली गई.

Dhwaj Yatra In Kashipur
धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में काशीपुर की जनता

By

Published : Jan 28, 2023, 5:43 PM IST

धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में काशीपुर की जनता

काशीपुर: बागेश्वर धाम सरकार के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में काशीपुर में विशाल ध्वज यात्राएं निकाली गई. विशाल ध्वजयात्रा में हजारों की संख्या में विभिन्न राजनीतिक, गैर राजनीतिक संगठनों और धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों ने प्रतिभाग किया और ध्वजयात्रा के दौरान पूरा शहर भगवामय हो गया. दरअसल, नागपुर की अंधविश्वास उन्मूलन संस्था ने बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध जब से चैलेंज की बात कही है, तब से देशभर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के शिष्यों समेत हिन्दूवादी संगठनों में नाराजगी देखने को मिलने लगी है.

देश के अंदर जगह-जगह धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. इसी के तहत काशीपुर में आज बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के स्थानीय समर्थकों ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में एक विशाल ध्वजयात्रा निकाले जाने की घोषणा की. हिंदूवादी संगठनों के अलावा विभिन्न राजनीतिक एवं के राजनीतिक संगठनों के साथ-साथ हजारों की संख्या में लोगों के द्वारा मोहल्ला किला से शुरू की गई विशाल ध्वज यात्रा मुख्य बाजार, महाराणा प्रताप चौक, माता मंदिर रोड, कटोराताल रोड, चीमा चौराहा से होते हुए रामनगर रोड स्थित श्री रामलीला मैदान में पहुंचकर समाप्त हुई.

पढ़ें-Harish Rawat Praising CM Dhami: कांग्रेस बनाती है विरोध का बांध, सीएम की तारीफ कर तोड़ देते हैं हरीश रावत

विशाल ध्वज यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. इस दौरान भगवान श्रीराम के जयकारों से शहर भगवामय हो गया. इस दौरान हिंदूवादी नेता गगन कंबोज ने कहा रैली के दौरान बागेश्वर धाम सरकार के खिलाफ टिप्पणी करने वालो के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए देश के खिलाफ आग उगलने वाली देश विरोधी ताकतों को चेतावनी दी. उन्होंने कहा देश में अगर साधु संतों के खिलाफ एक भी शब्द बोला गया तो देश विरोधी ताकतों को जिस भाषा में वह समझ सकते हैं, उस भाषा में उन्हें जवाब दिया जाएगा.

पढ़ें-Daroga Recruitment Scam: 50 से ज्यादा दारोगा विजिलेंस की रडार पर, टॉपरों की विशेष जांच

उन्होंने कहा हर घर का हर एक हिंदू और सनातनी परिवार आज पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ खड़ा है. उन्होंने कहा यह विशाल ध्वजयात्रा देश के कोने कोने में एक संदेश देने का काम करेगी. देश के जयचंद और गद्दारों के मुंह सिलने का काम देश का हर एक हिंदू और सनातनी करेगा. उन्होंने कहा जल्द ही भारत के हिंदू राष्ट्र की घोषणा होनी बाकी है.

पढ़ें-Recruitment Scam: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने दिए AE और JE परीक्षा की जांच के आदेश

काशीपुर के मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के मुख्य पुजारी पंडा विकास अग्निहोत्री ने कहा आज जिस तरह से काशीपुर में सनातन का माहौल बना हुआ है उससे स्पष्ट होता है कि सनातन को किसी के भी बहुमत की आवश्यकता नहीं है. सनातन अपने आप में एक स्तंभ है. स्तम्भ को किसी भी सहारे की आवश्यकता नहीं होती है. काशीपुर पहुंचे पूर्व सांसद बलराज पासी ने कहा देश के अंदर भी बहुत बड़ा परिवर्तन आ गया है. देश में जिस तरह से ईसाई धर्म के अनुयायियों द्वारा जिस तरह से धर्म परिवर्तन का बड़े स्तर पर कार्यक्रम चल रहा था उसको रोकने का बीड़ा हिंदू समाज ने अपने कंधों पर ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details