उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गजबः नदी के कटाव रोकने के लिए लगा दिया कूड़े का ढेर, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बेखबर - काशीपुर न्यूज

ढेला नदी में धड़ल्ले से कूड़ा डाला जा रहा है. इतना ही नहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के नियमों का भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है. पूरे मामले पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बेखबर बना हुआ है. वहीं, स्थानीय प्रशासन इस मामले में जांच की बात कह रहा है.

dhela river polluted

By

Published : Aug 7, 2019, 12:01 AM IST

काशीपुरःढेला नदी के कटाव को रोकने के लिए नगर निगम ने अजीबो गरीब तरीका निकाला है. यहां पर नदी के कटाव को रोकने के लिए नदी के किनारे कूड़े का ढेर लगाया गया है. जिससे नदी जमकर प्रदूषित हो रही है. इतना ही नहीं कूड़े के दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है. वहीं, इस मामले पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बेखबर नजर आ रहा है.

ढेला नदी के कटाव रोकने के लिए लगा दिया कूड़े का ढेर.

बता दें कि ढेला नदी, राम गंगा की सहायक नदी है. जो काशीपुर के उत्तर में निकलती है. यह नदी आगे जाकर मुरादाबाद स्थित रामगंगा नदी में मिल जाती है, लेकिन ढेला नदी में शहर का गंदा पानी और कूड़ा फेंकने से प्रदूषित हो रही है. कई महीने पहले नगर निगम ने शहर के एक छोर पर बहने वाली ढेला नदी के किनारे बसी रहमत नगर कॉलोनी के मुहाने पर कटाव रोकने के लिए कूड़ा डलवाया था, लेकिन कूड़ा नदी में ना जा पाए इसका कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए. जिसके चलते कूड़ा अब धीरे-धीरे ढेला नदी में समा रहा है.

ये भी पढ़ेंःकश्मीरी पंडित रोशन लाल का दर्द, आतंकियों से चिट्ठी मिलते ही पूरे परिवार के साथ छोड़ा था घर

रहमत नगर की रहने वाली अमीना ने बताया इस मामले को लेकर स्थानीय लोग कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन फिर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे में यदि ढेला नदी में जलस्तर बढ़ता है, तो कूड़ा आगे जाकर रामगंगा नदी में मिलने से प्रदूषण फैलेगा. वहीं, इस मामले पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बेखबर है. जबकि, प्रशासन इस मामले की जांच की बात कह रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details