काशीपुरःढेला नदी के कटाव को रोकने के लिए नगर निगम ने अजीबो गरीब तरीका निकाला है. यहां पर नदी के कटाव को रोकने के लिए नदी के किनारे कूड़े का ढेर लगाया गया है. जिससे नदी जमकर प्रदूषित हो रही है. इतना ही नहीं कूड़े के दुर्गंध से स्थानीय लोगों का जीना दूभर हो गया है. वहीं, इस मामले पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बेखबर नजर आ रहा है.
बता दें कि ढेला नदी, राम गंगा की सहायक नदी है. जो काशीपुर के उत्तर में निकलती है. यह नदी आगे जाकर मुरादाबाद स्थित रामगंगा नदी में मिल जाती है, लेकिन ढेला नदी में शहर का गंदा पानी और कूड़ा फेंकने से प्रदूषित हो रही है. कई महीने पहले नगर निगम ने शहर के एक छोर पर बहने वाली ढेला नदी के किनारे बसी रहमत नगर कॉलोनी के मुहाने पर कटाव रोकने के लिए कूड़ा डलवाया था, लेकिन कूड़ा नदी में ना जा पाए इसका कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किए. जिसके चलते कूड़ा अब धीरे-धीरे ढेला नदी में समा रहा है.