उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

धर्मयात्रा महासंघ ने फूंका राहुल गांधी का पुतला, RSS की शाखाओं पर की थी टिप्पणी - राहुल गांधी माफे मांगे

काशीपुर में धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी का पुतला जलाया. राहुल गांधी के स्वयंसेवक संघ की शाखाओं को पाक परस्त मदरसों से तुलना करने पर पलटवार करते हुए उन्हें बालक बुद्धि करार दिया. धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी से देश से माफी मांगने की मांग की.

Kashipur
काशीपुर

By

Published : Mar 4, 2021, 7:55 PM IST

काशीपुरःकांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा स्वयंसेवक संघ की शाखाओं की पाक परस्त मदरसोंं से तुलना करने पर धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक पर पुतला जलाया.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: ऑडिट से हुआ खुलासा, राजधानी में 80% तक मौत कोरोना से नहीं हुई

काशीपुर के एमपी चौक पर एकत्र हुए धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारियों ने राहुल गांधी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं की पाक परस्त मदरसोंं से तुलना करने पर पुतला जलाया. इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा की गई अनर्गल बयानबाजी से अत्यंत पीड़ा है और उनकी निम्न स्तर की सोच को दर्शाता है. ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी देशभक्ति के मायने समझते नहीं हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को अपने द्वारा दिए गए निराधार, बेबुनियाद व अनर्गल बयान के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए. इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने राहुल गांधी को बालक बुद्धि करार दिया. उन्होंने कहा कि अपनी बालक बुद्धि बातों से राष्ट्र भक्त लोगों को ठेस पहुंचाते हैं साथ ही अपनी पार्टी का भी बंटाधार करने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details