उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता में धन सिंह करेंगे उत्तराखंड का नेतृत्व - धन सिंह कोरंगा उत्तराखंड कप्तान

मुंबई में होने वाली व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम का ऐलान हो चुका है. टीम की कमान उधमसिंह नगर के धन सिंह कोरंगा को सौंपी गई है.

uttarakhand-team
व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता

By

Published : Jan 22, 2021, 12:32 PM IST

रुद्रपुर:व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता के त्रिकोणीय मुकाबले के लिए उत्तराखंड की क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. टीम की कमान उधमसिंह नगर जनपद के किच्छा तहसील के जवाहर नगर निवासी धन सिंह कोरंगा को सौंपी गई है.

मुंबई में होने वाली व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की टीम का ऐलान हो चुका है. उत्तराखंड व्हीलचेयर क्रिकेट टीम की कमान उधमसिंह नगर जनपद के जवाहर नगर किच्छा निवासी धन सिंह कोरंगा को सौंपी गई है. 26 जनवरी से 28 जनवरी तक होने वाले मैचों में मुंबई, उत्तराखंड और तमिलनाडु की टीम प्रतिभाग करेंगी. 23 जनवरी को 15 सदस्यीय टीम मुंबई के लिए रवाना होगी. इन दिनों टीम रुद्रपुर में अभ्यास में जुटी हुई है.

प्रतिभागी खिलाड़ियों के नाम-

1- धन सिंह कोरंगा, टीम कैप्टन (शांतिपुरी)
2- धनवीर सिंह भंडारी, वाइस कैप्टन (ऋषिकेश)
3- दीपू सिंह राणा (सितारगंज)
4- सुबोध कुमार (शिव कॉलोनी जवाहर नगर)
5- अशीष कुमार (गदरपुर)
6- आलोक तिवारी (रुद्रपुर)
7- नरेश भारद्वाज (गूलरभोज)
8- मनोज (हरिद्वार, लक्सर)
9- दिग्विजय सिंह (हरिद्वार, लक्सर)
10- मन्नू सिंह (ऋषिकेश)
11- अनवर शेख
12- कमल (रुद्रपुर)
13- शावेद
14- अश्विनी
15- हरीश चौधरी- कोच

पढ़ें:महाकुंभः 27 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी करेगी सरकार, 11 मार्च से शुरू होगा कुंभ मेला

उत्तराखंड दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान धन सिंह ने बताया कि त्रिकोणीय मुकाबले के लिए वह 23 जनवरी को मुंबई के लिए रवाना होंगे. उन्होंने बताया कि उन्हें उम्मीद है कि उनकी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details