रुद्रपुरः उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आज रुद्रपुर के आपदाग्रस्त इलाकों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने आपदा पीड़ितों की समस्याओं को भी सुना. जिसके बाद उन्होंने पुलिस कार्यालय में पुलिस कर्मियों संग बैठक की. उन्होंने कहा कि एक माह के लिए वाहनों के कागजात में ढिलाई देने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा आपदा को देखते हुए अब नए बैच को आपदा की एडिशनल ट्रेनिंग दी जाएगी.
पुलिस महानिदेशक (DGP Ashok Kumar) अशोक कुमार ने आपदाग्रस्त रम्पुरा, खेडा, मुखर्जी नगर, जगतपुरा क्षेत्रों का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि आपदाग्रस्त क्षेत्रों में काफी नुकसान हुआ है. लोगों की मांग के अनुसार जिले की सीपीयू और यातायात विभाग को वाहनों की चेकिंग में डॉक्यूमेंट से संबंधित राहत देने के निर्देश दिए गए हैं.
वाहनों के कागजातों पर छूट ये भी पढ़ेंःखुशखबरी: युवाओं के लिए राहत की खबर, पुलिस महकमे में 1536 पदों पर जल्द होगी भर्ती
आपदा में डॉक्यूमेंट बह जाने पर मिलेगी छूटःउन्होंने बताया कि जिला प्रशासन से भी वार्ता की गई है. जिसमें परिवहन विभाग को निर्देश दिए गये हैं कि जिन लोगों के आपदा में डॉक्यूमेंट बह गए हैं, उन्हें जिले से बाहर जाने में कोई समस्या ना आए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस आपदा में पुलिस कर्मियों की ओर से बेहतर काम किया गया है. बीते 16 अक्टूबर से ही प्रदेश की सभी पुलिस कर्मियों को अलर्ट में रख दिया गया था. सभी जिलों में पुलिस कर्मियों ने बेहतर कार्य करते हुए हजारों जिंदगियों को बचाया है.
ये भी पढ़ेंःDGP अशोक कुमार ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा, नैनीताल SSP की पीठ थपथपाई
नई भर्तियों में सभी पुलिस कर्मियों को दी जाएगी आपदा राहत की ट्रेनिंगःडीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि एक के बाद एक आपदा को देखते हुए निर्णय लिया गया है कि अब नए बैच को एडिशनल आपदा की ट्रेनिंग कराई जाएगी. जिसमें आईपीएस से लेकर सिपाही तक को दो हफ्ते की ट्रेनिंग कराई जाएगी. इसके अलावा 46वीं वाहिनी में तैनात फ्लड की दोनों कंपनियों को एनडीआरएफ के जैसे संसाधनों से लैस किया जाएगा.