रुद्रपुर: पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार आज रुद्रपुर (DGP Ashok Kumar in Rudrapur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनसंवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग (DGP Ashok Kumar jansamwad karyakram in Rudrapur) किया. जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने डीजीपी के सामने अपनी समस्याएं रखी. उन्होंने कहा अपराधियों के लिए उत्तराखंड में कोई जगह नहीं है. लगातार अपराधियों से सख्ती से निपटा जाएगा. उन्होंने कहा अपराधों की संख्या में कुछ दिनों से इजाफा हुआ है. सभी का खुलासा कर आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई प्रदेश में गतिमान है.
डीजीपी अशोक कुमार ने लोगों द्वारा उठाई गई समस्याओं को एसएसपी से निदान करने के निर्देश दिए. जन संवाद कार्यक्रम में सिडकुल एसोसिएशन ने सिडकुल चौकी में फोर्स की कमी व कुछ लोगों द्वारा फैक्ट्रियों के आसपास माहौल खराब करने की बात कही. इसके अलावा स्कूल टाइम पर यातायात पर विशेष ध्यान देने का सुझाव डीजीपी के समक्ष रखा गया. यही नहीं आए दिन हो रही चोरी को लेकर लोगों ने अपनी समस्याओं को रखा. इस दौरान डीजीपी ने बेहतर कार्य करने वाले 34 पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र दिए. कार्यक्रम में डीआईजी निलेश आनंद भरणे, एडीएम ललित नारायण मिश्र सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे.