काशीपुर:उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरके पांडे ने सोमवार को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक ने अस्पताल में प्रस्तावित कार्डिक यूनिट का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉक्टर शैलजा भट्ट, एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना भी मौजूद रहे.
स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आर के पांडे ने बताया कि पिछले साल नवंबर के ह्रदय रोग विभाग में ओपीडी की शुरुआत हो चुकी है और 20 से 22 मरीज रोजाना आ रहे हैं. मरीजों का ईसीजी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक इनडोर की सुविधा अभी तक शुरू नहीं हो पाई है.