उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

DG हेल्थ ने किया राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण, जल्द शुरू होगी कार्डिक यूनिट - राजकीय अस्पताल काशीपुर

डीजी हेल्थ उत्तराखंड डॉ. आरके पांडे ने काशीपुर के राजकीय चिकित्साल पहुंचकर यहां की प्रस्तावित कार्डिक यूनिट का निरीक्षण किया. इस दौरान उनको यहां पर कई खामियां भी मिली. साथ ही उन्होंने कार्डिक टूनिट शुरू करने के लिए जरूरी बजट जल्द पास करने की बात कही है.

डीजी हेल्थ ने किया काशीपुर राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण

By

Published : Aug 20, 2019, 10:10 AM IST

काशीपुर:उत्तराखंड स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आरके पांडे ने सोमवार को काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य महानिदेशक ने अस्पताल में प्रस्तावित कार्डिक यूनिट का निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ सीएमओ डॉक्टर शैलजा भट्ट, एसीएमओ डॉ. अविनाश खन्ना भी मौजूद रहे.

डीजी हेल्थ ने किया काशीपुर राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण

स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. आर के पांडे ने बताया कि पिछले साल नवंबर के ह्रदय रोग विभाग में ओपीडी की शुरुआत हो चुकी है और 20 से 22 मरीज रोजाना आ रहे हैं. मरीजों का ईसीजी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अभी तक इनडोर की सुविधा अभी तक शुरू नहीं हो पाई है.

पढ़ें- उत्तरकाशी: सीएम त्रिवेंद्र करेंगे आपदा प्रभावित गांवों का दौरा, राहत और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन

डॉ. आर के पांडे ने बताया कि कुछ उपकरण यहां पहुंचा दिये गये हैं, लेकिन अन्य सुविधाओं के अभाव में उनका उपयोग नहीं हो पा रहा है. साथ ही उन्होंने इनडोर यूनिट को शुरू करने में जल्द से जल्द बजट पास करने की बात कही है, जिससे मरीजों को राहत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details