जसपुर/रामनगर:रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के प्रभागीय वनाधिकारी कुंदन कुमार चार्ज लेते ही एक्शन में नजर आ रहे हैं. डीएफओ कुंदन कुमार ने एशिया की नंबर वन लकड़ी मंडी कहे जाने वाले जसपुर क्षेत्र में तीन आरा मशीनों पर छापेमारी की है. छापेमारी के बाद तीनों आरा मशीनों को सील कर दिया है.
चार्ज लेते ही एक्शन में दिखे तराई पश्चिमी डीएफओ, तीन अवैध आरा मशीनों को किया सील - aara machine seal in jaspur
तराई पश्चिमी डीएफओ कुंदन कुमार ने जसपुर क्षेत्र में तीन आरा मशीनों को छापेमारी के बाद सील कर दिया है. तीनों आरा मशीने अवैध रूप से संचालित हो रही थीं. डीएफओ ने बताया कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध रूप से आरा मशीन संचालित होने की सूचना मिल रही थी.
उधम सिंह नगर के जसपुर क्षेत्र को लकड़ी मंडी के नाम से जाना जाता है. यहां रामनगर डीएफओ कुंदन कुमार ने क्षेत्रवासियों से मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की. इस दौरान डीएफओ ने अवैध रूप से संचालित तीन आरा मशीनों को सील कर दिया है. डीएफओ के मुताबिक तीनों आरा मशीन संचालक वन विभाग की आंखों में धूल झोंक कर लंबे समय से बिना परमिशन के आरा मशीन संचालित कर रहे थे.
छापेमारी के दौरान आरा मशीनों पर लगी मोटर, आरा (ब्लेड) समेत अन्य मशीनों को जब्त किया गया है. डीएफओ ने बताया कि पिछले काफी लंबे समय से मुखबिरों द्वारा अवैध आरा मशीन चलने की सूचना मिल रही थी, जिस पर आज तराई पश्चिम वन विभाग की टीम ने तीन आरा मशीनों पर छापेमारी की गई है. इन तीनो जगह अवैध रूप से आरा मशीने चल रही थी. उन्होंने बताया कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.