उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

'परिवर्तन यात्रा' में देवेंद्र बोले- BJP CM बदलने में व्यस्त, जनता महंगाई से त्रस्त - देवेंद्र बोले महंगाई से जनता है त्रस्त

कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा की शुरुआत के साथ ही चुनावी अभियान का बिगुल बजा दिया है. आज परिवर्तन यात्रा किच्छा पहुंची, जहां से हल्द्वानी के लिए रवाना हुई. इस दौरान परिवर्तन यात्रा को भारी जन समर्थन देखने को मिला. वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने विधानसभा चुनाव में 60 सीटें लाने का दावा किया.

congress parivartan yatra
कांग्रेस परिवर्तन यात्रा

By

Published : Sep 4, 2021, 3:58 PM IST

रुद्रपुरः उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. इसे लेकर सभी दलों ने चुनावी शंखनाद कर दिया है. इसी कड़ी में कांग्रेस भी पहले चरण में 13 विधानसभा सीटों में 'परिवर्तन यात्रा' निकाल रही है. जिसकी शुरुआत कांग्रेस ने सीएम धामी के विधानसभा क्षेत्र खटीमा से राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देकर शुक्रवार को की थी. आज परिवर्तन यात्रा सितारगंज से किच्छा पहुंची. जहां कांग्रेस के दिग्गजों का जोरदार स्वागत किया गया. जिसके बाद यात्रा लालकुआं होते हुए हल्द्वानी के लिए रवाना हुई.

बता दें कि बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने परिवर्तन यात्रा की शुरू की है. बीते रोज खटीमा से शुरू हुई यात्रा रात को सितारगंज में रुकी. आज सुबह सितारगंज से चलने के बाद परिवर्तन यात्रा किच्छा पहुंची. यहां पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली के माध्यम से परिवर्तन यात्रा की अगुवाई की. इस दौरान प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने कहा कि देश में महंगाई चरम पर है, लेकिन बीजेपी सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रही है. पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, लेकिन सरकार का इससे कोई सरोकार नहीं है.

कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा

ये भी पढ़ेंःकांग्रेस ने खटीमा से शुरू की परिवर्तन यात्रा, BJP को सत्ता से उखाड़ फेंकने का संकल्प

BJP सिर्फ बदल रही मुख्यमंत्री, जनता पर ध्यान नहींःउन्होंने कहा कि उत्तराखंड में बीजेपी की ओर से मुख्यमंत्री बदलने का ही काम किया जा रहा है, 5 साल में तीन मुख्यमंत्री बदल दिए गए और जनता की तरफ सरकार का कोई ध्यान नहीं है. युवा बेरोजगार हैं. कोरोनाकाल में लगे लॉकडाउन से आम जनता परेशान हो गई है, लेकिन सरकार अपनी मनमर्जी अपना रही है.

ये भी पढ़ेंःBJP महामंत्री सुरेश भट्ट के बयान पर सुमित हृदयेश का पलटवार, कही ये बात

60 सीटों पर काबिज होगी कांग्रेसः कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव ने दावा किया है कि आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भारी मतों से विजयी होगी. उत्तराखंड की 70 सीटों में से 60 सीटों पर कांग्रेस पार्टी का कब्जा होगा. उन्होंने कहा कि परिवर्तन यात्रा में उन्हें जनता का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. आम जनता बीजेपी के झूठे वादों से परेशान होकर अब प्रदेश में बदलाव चाहती है.

वहीं, परिवर्तन यात्रा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तिलकराज बेहड़ और भुवन कापड़ी समेत प्रदेश पदाधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details