खटीमा:कांग्रेस द्वारा प्रदेश में निकाली गई देव याचना यात्रा का समापन हो गया. यह यात्रा संविधान बचाओ ,उत्तराखंड बचाओ नारे को लेकर मंत्री प्रसाद नैथानी के नेतृत्व में शुरू हुई थी. यात्रा की शुरुआत 15 फरवरी से रामपुर तिराहे से हुई थी.
देव याचना रथ लेकर खटीमा पहुंचे मंत्री प्रसाद नैथानी ने कांग्रेस नेताओं के साथ शहीद स्मारक पहुंचे.शहीद स्मारक पहुंच मंत्री प्रसाद नैथानी समेत कांग्रेस नेताओं ने राज्य आंदोलन के दौरान शहीद हुए आंदोलनकारियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया. इस दौरान मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि भाजपा व देश के प्रधानमंत्री यह दुष्प्रचार कर रहे है कि कांग्रेस ने देश को बर्बाद किया है.