रुद्रपुरःजिले में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों की अब खैर नहीं. पुलिस कर्मचारी और सीसीटीवी कैमरों के बाद अब जिले के अधिकारियों के वाहनों द्वारा भी यातायात व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जाएगी. वहीं, जिले के चार अधिकारियों के वाहनों में ये डेस्क कैमरे लगाए गए हैं. जो सड़क पर दौड़ते अन्य वाहनों पर नजर रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पहले ही पुलिस प्रशासन ने कमर कस रखी है. वहीं, अब जिला प्रशासन और पुलिस ने इस कड़ी में एक और कदम आगे बढ़ाया है. ऐसे में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए अब अधिकारियों के वाहनों पर डेस्क बोर्ड कैमरा लगाए जाने हैं. जिसका मकसद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना है जो यातायात नियमों का पालन नहीं करते. साथ ही इसकी शुरुआत जिले के चार अधिकारियों के वाहनों पर डेस्क बोर्ड कैमरे लगाकर की गई है.