उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस अधिकारियों के वाहनों में लगाए गए कैमरे, ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर होगा तुरंत एक्शन

अब जिला प्रशासन और पुलिस ने इस कड़ी में एक और कदम आगे बढ़ाया है. ऐसे में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए अब अधिकारियों के वाहनों पर डेस्क बोर्ड कैमरा लगाए जाने हैं.

rudrapur-police-starts-an-exercise
अधिकारियों के वाहनों में लगाए गए कैमरे

By

Published : Nov 27, 2019, 8:44 PM IST

रुद्रपुरःजिले में यातायात नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों की अब खैर नहीं. पुलिस कर्मचारी और सीसीटीवी कैमरों के बाद अब जिले के अधिकारियों के वाहनों द्वारा भी यातायात व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जाएगी. वहीं, जिले के चार अधिकारियों के वाहनों में ये डेस्क कैमरे लगाए गए हैं. जो सड़क पर दौड़ते अन्य वाहनों पर नजर रहेगा और नियमों का उल्लंघन करने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

अधिकारियों के वाहनों में लगाए गए कैमरे.

दरअसल, यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ पहले ही पुलिस प्रशासन ने कमर कस रखी है. वहीं, अब जिला प्रशासन और पुलिस ने इस कड़ी में एक और कदम आगे बढ़ाया है. ऐसे में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नजर रखने के लिए अब अधिकारियों के वाहनों पर डेस्क बोर्ड कैमरा लगाए जाने हैं. जिसका मकसद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना है जो यातायात नियमों का पालन नहीं करते. साथ ही इसकी शुरुआत जिले के चार अधिकारियों के वाहनों पर डेस्क बोर्ड कैमरे लगाकर की गई है.

पढ़ेःविकासनगर में 30 नवंबर से होगा दो दिवसीय बर्ड फेस्टिवल का आयोजन

बता दें कि एसएसपी, एसपी सिटी रूद्रपुर, एसपी काशीपुर और एसपी क्राइम के वाहनों पर ये डेस्क बोर्ड कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही एसएसपी ने अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि वाहन चलाते समय कैमरे को ऑन रखें. जिससे नियम तोड़ने वालों पर नजर रखकर उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा सके, वहीं, इस मामले में एसपी ट्रैफिक प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले के चार अधिकारियों के वाहनों में कैमरे लगाए गए हैं. जिससे यातायात नियमों को तोड़ने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details