उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

चार्टर प्लेन से पन्तनगर पहुंचे राजस्थान के डिप्टी सीएम पायलट

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एक दिवसीय दौरे पर  नैनीताल पहुंचे. इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद उनका काफिला नैनीताल की ओर रवाना हुआ. वहीं, निजी कार्यक्रम के चलते उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखा.

राजस्थान के डिप्टी सीएम पायलट

By

Published : Oct 20, 2019, 6:02 PM IST

रुद्रपुरः राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे. इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद उनका काफिला नैनीताल की ओर रवाना हुआ. वहीं, निजी कार्यक्रम के चलते उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखा.

राजस्थान के डिप्टी सीएम पायलट

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट उत्तराखंड दौरे पर हैं. इसी के चलते आज वह दिल्ली से पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया.जानकारी के अनुसार सचिन पायलट निजी दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट एक दिवसीय नैनीताल दौरे पर रहेंगे, जिसके बाद वह कल राजस्थान के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ेंःमिनी इंडस्ट्रियल इस्टेट पर भारी पड़ रही अधिकारियों की हीलाहवाली, आज तक नहीं लग कोई भी उद्योग
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को सुबह 11 बजे पन्तनगर एयर पोर्ट पर पहुचना था. लेकिन चार्टर प्लेन में खराबी के चलते उन्हें दिल्ली से निजी चार्टर प्लेन से पन्तनगर पहुंचना पड़ा. वह 1.40 बजे पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे. कुछ देर वीआईपी रूम में आराम करने के बाद वह काफिले के साथ नैनीताल के लिए रवाना हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details