रुद्रपुरः राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे. इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद उनका काफिला नैनीताल की ओर रवाना हुआ. वहीं, निजी कार्यक्रम के चलते उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखा.
चार्टर प्लेन से पन्तनगर पहुंचे राजस्थान के डिप्टी सीएम पायलट
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे. इस दौरान पंतनगर एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद उनका काफिला नैनीताल की ओर रवाना हुआ. वहीं, निजी कार्यक्रम के चलते उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखा.
राजस्थान के उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट उत्तराखंड दौरे पर हैं. इसी के चलते आज वह दिल्ली से पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पायलट का स्वागत किया.जानकारी के अनुसार सचिन पायलट निजी दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि सचिन पायलट एक दिवसीय नैनीताल दौरे पर रहेंगे, जिसके बाद वह कल राजस्थान के लिए रवाना होंगे.
ये भी पढ़ेंःमिनी इंडस्ट्रियल इस्टेट पर भारी पड़ रही अधिकारियों की हीलाहवाली, आज तक नहीं लग कोई भी उद्योग
उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को सुबह 11 बजे पन्तनगर एयर पोर्ट पर पहुचना था. लेकिन चार्टर प्लेन में खराबी के चलते उन्हें दिल्ली से निजी चार्टर प्लेन से पन्तनगर पहुंचना पड़ा. वह 1.40 बजे पन्तनगर एयरपोर्ट पहुंचे. कुछ देर वीआईपी रूम में आराम करने के बाद वह काफिले के साथ नैनीताल के लिए रवाना हुए.