काशीपुर:देश में तीन तलाक पर लंबी जंग लड़कर नाम पाने वाली सायरा बानो अब अगले लड़ाई के लिए मैदान में उतर चुकी हैं. इसी के तहत आज काशीपुर में उन्होंने अपने कैंप कार्यालय का शुभारंभ किया. ऐसा करके सायरा ने काशीपुर में तराई क्षेत्र की पीड़ित महिलाओं के लिए द्वार खोल दिए हैं.
दरअसल, सायरा बानो की इस लंबी लड़ाई के बाद त्रिवेंद्र रावत सरकार ने बीते 20 अक्टूबर 2020 को सायरा बानो को राज्य महिला आयोग के उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा था. जिसके बाद सायरा बानो को राज्य महिला आयोग की तरफ से देहरादून स्थित मुख्य कार्यालय मिला था. लेकिन, अब उन्होंने काशीपुर में भी एक कैंप कार्यालय खोल दिया है. इसकी मदद से पीड़ित महिलाओं को मदद मिल सकेगी.