काशीपुर:क्षेत्र में बिजली चोरी का मामला संज्ञान में आया है. इसी कड़ी में विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी करते पांच लोगों को रंगे हाथों पकड़ा लिया है. तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
बता दें कि नगर में बिजली चोरी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विद्युत उपखंड अधिकारी जयपाल सिंह की टीम के साथ ग्राम फिरोजपुर में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान विद्युत चोरी करते हेमलता, जबर सिंह व मानपुर निवासी वाहिद हुसैन को रंगे हाथों दबोच लिया.