सितारगंज: अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने ब्लॉक स्तरीय बैठक आयोजित कर क्षेत्र प्रतिनिधियों और स्थानीय लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. इस बैठक का उद्देश्य अल्पसंख्यकों के लिए जारी योजनाओं के बारे में जागरुक करना, जिससे वो इसका आसानी से लाभ उठा सकें.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष इकबाल सिंह और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी यशवन्त सिंह ने बताया कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह के अनुसार, अल्पसंख्यकों के लिए कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर आम आदमी तक पहुंचनी चाहिए. इसके लिए जिला स्तर और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम चलाकर अल्पसंख्यकों को विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया जाए, जिससे लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ मिल सके.