काशीपुरः सूबे में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसका कहर से उधम सिंह नगर भी अछूता नहीं है. जिसका प्रकोप दिनों- दिन बढ़ता ही जा रहा है. वहीं इस सबसे इतर शासन और प्रशासन अपनी आंखें मूंदे हुए है. वहीं, रोजाना डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग भी सकते में आ गया है.
मौसम में बदलाव के बाद भी मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जो कि रुकने का नाम ही नही ले रहा है. मलेरिया और डेंगू के मरीजों संख्या रोजाना बढ़ती जा रही हैं. एक दर्जन से अधिक डेंगू आशंकित मरीजों को नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
सुल्तानपुर पट्टी में डेंगू बीमारी के बढ़ते प्रकोप को लेकर लोगों में दहशहत का माहौल है. डेंगू के डंक का प्रकोप तेजी से पैर पसारने के कारण एक सप्ताह में आशंकित मरीजों का आंकड़ा चार दर्जनों के पार हो गया है. डेंगू के कारण मोहल्ला गांधी नगर की रहने वाली जमना देवी पत्नी अमृत सैनी की मृत्यु हो गई. लोग इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती हैं.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंडः पहाड़ी इलाकों में हल्की बर्फबारी की संभावना, मैदानी क्षेत्रों में शुष्क रहेगा मौसम
लोगों का कहना है कि नगर में साफ- सफाई ठीक से नहीं हो रही है. नाली में पानी जमा होने से मच्छर पैदा हो रहे हैं. वहीं नगर पंचायत अधिकारी समय- समय पर डेंगू के रोकथाम के लिए छिड़काव तक नहीं करा रहे हैं. वहीं सरकारी अस्पताल में डेंगू के मरीजों को उचित इलाज न मिलने से लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज कराने को मजबूर हैं. जहां मरीजों को मन माफिक रुपया वसूला जा रहा है.